- Home
- /
- पार्किंग में भरे पानी में डूबने से...
पार्किंग में भरे पानी में डूबने से महिला की मौत

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 7:54 AM IST
पार्किंग में भरे पानी में डूबने से महिला की मौत
डिजिटल डेस्क,नागपुर। निर्माणाधीन भवन की पार्किंग में जमा पानी एक महिला की मौत का कारण बन गया। दरअसल धरमपेठ स्थित चिल्ड्रन पार्क के सामने 6 मंजिला इमारत का काम चल रहा है। यहां छत्तीसगढ़ राज्य से भी कुछ मजदूर काम करने आए थे। मजदूर निर्माणाधीन इमारत की पांचवी और दूसरी मंजिल पर ही सोते है।
मंगलवार रात दूसरी मंजिल पर किसन्या कुर्वे अपनी एक महिला साथी के सो रही थी। सुबह उठने पर महिला को किसन्या नहीं दिखाई दी। काफी खोजबीन के बाद जब महिला पार्किंग स्थल पर गई तो पार्किंग स्थल पर पानी से भरे गडढे में साडी़ दिखाई दी। इसके बाद महिला ने लोगों को मदद के लिए आवाज लगाई। पुलिस को सूचना देने के बाद डेड बॉडी को बाहर निकाला। साथी मजदूर मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है।
Created On :   19 July 2017 4:05 PM IST
Next Story