- Home
- /
- शराबी पति की ईंट से कुचलकर हत्या
शराबी पति की ईंट से कुचलकर हत्या

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शराबी पति का सिर कुचलकर हत्या करने वाली महिला व उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मूलत: मध्य प्रदेश के सिवनी वर्तमान कामठी रोड भीलगांव निवासी इंदरलाल इनवाती (45) कुछ माह पहले ही पत्नी लक्ष्मीबाई (35) और उसके पिता दशरथ मरस्कोल्हे (62) निवासी के साथ नागपुर आया। तीनों निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते थे और वहीं पर रहते थे। इंदरला शराब का आदी था। कमाई का आधे से ज्यादा पैसा वह शराब में ही उड़ा देता था। पत्नी की कमाई भी वह इसी में उड़ा देता था। घटना की रात 22 फरवरी को इसी बात को लेकर उनमें विवाद हुआ था। तैश में आकर लक्ष्मीबाई ने पिता दशरथ की मदद से इंदरलाल का सिर ईंट के ढेर पर पटक दिया। सिर फटने और अत्याधिक मात्रा में खून बहने से उसकी जगह पर ही मौत हो गई। अगर उसी समय इंदरलाल को अस्पताल ले जाया जाता तो बचाया भी जा सकता है, लेकिन लक्ष्मीबाई ओर उसके पिता ने उसे मरा हुआ समझकर खुद पुलिस से बचने का उपाय सोचने लगे। दूसरे दिन सुबह मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
गुमराह करने का प्रयास
लक्ष्मीबाई और उसके पिता ने पुलिस को बताया कि घर आते वक्त इंदरलाल नशे में था। अंधेरा होने से इंदरलाल, ईंट के ढेर से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। शुरुआती दौर में पुलिस ने उनकी इस कहानी पर विश्वास कर लिया, मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भारी वस्तु से बार-बार सिर पर वार करने से मौत होने का उल्लेख किया गया था। इससे पुलिस का मानना था कि कोई व्यक्ति लड़खड़ाकर किसी भी वस्तु से एक बार टकरा सकता है, बार -बार टकराने का मतलब किसी ने उसके सिर पर वार किया है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके पिता से अलग-अलग पूछताछ की, जिससे इंदरलाल की हत्या का पर्दाफाश हो गया है। हत्या की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी पत्नी और उसके पिता को गिरफ्तार किया है। उपायुक्त हर्ष पोद्दार के मार्गदर्शन और निरीक्षक रायन्नावार के मार्गदर्शन में जांच जारी है।
Created On :   25 Feb 2019 11:15 AM IST