लाखों के चक्कर में महिला ने गंवाए बहुमूल्य जेवरात

Woman lost valuable jewelery in the affair of lakhs
लाखों के चक्कर में महिला ने गंवाए बहुमूल्य जेवरात
लाखों के चक्कर में महिला ने गंवाए बहुमूल्य जेवरात

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एक 52 वर्षीय महिला लाखों रुपए  मिलने के चक्कर में अपने 70 हजार के आभूषण और 15 सौ रुपए ठगों के हवाले कर दी। बाद में पोटली खोलने पर उसमें कागज के बंडल, सुपारी, बारीक गिट्टी  मिली। मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

रास्ते में मिले आरोपी
म्हालगी नगर निवासी लता दिलीप दांडेकर (52) गुरुवार की दोपहर दूध लेकर घर जा रही थी, तभी उसे बीच रास्ते में एक महिला और दो पुुरुष मिले। उन्होंने लता को बताया कि उनके पास 4 लाख रुपए हैं। इस रकम को वह आपस में बराबरी में बांटना चाहते हैं। उनके साथ एक लड़का भी, जिसे वह 50-60 हजार रुपए देकर वहां से भगाना चाहते हैं, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं हैं, अगर  वह (लता) इतने रुपए दे, तो उसे भी रकम में हिस्सा दिया जाएगा।

महिला को दी पोटली
झांसे में आई लता ने अपने 70 हजार रुपए के सोने के आभूषण और 1500 रुपए नकद उन ठगों को सौंप दिए। उसके बाद ठगों ने यह कहते हुए महिला के हाथ में  पोटली थमा दी कि इसमें चार लाख रुपए हैं, वह रख ले। बाद में आकर वे बंटवारा कर लेंगे। महिला के पोटली लेते ही सभी ठग वहां से फरार हो गए। जब महिला ने पोटली खोली, तो उसमें सुपारी के टुकड़े, बारीक िगट्टी और कागजों का बंडल था। मुफ्त में रकम िमलने के लालच में लता ने अपने आभूषण और नकदी गंवा दिए। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Created On :   26 Jun 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story