स्पेशल ट्रेनों के नाम पर बढ़ाया 25 से 30 प्रतिशत किराया

Woman lost valuable jewelery in the affair of lakhs
स्पेशल ट्रेनों के नाम पर बढ़ाया 25 से 30 प्रतिशत किराया
स्पेशल ट्रेनों के नाम पर बढ़ाया 25 से 30 प्रतिशत किराया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अनलॉक की प्रक्रिया जैसे-जैसे शिथिल की जा रही है, वैसे-वैसे रेलवे ट्रेनों का संचालन शुरू कर रही है। इसमें नियमित ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के नाम पर अतिरिक्त किराया के साथ चलाई जा रही हैं। इससे रेलवे अपना तिजोरी तो भर रही है, लेकिन  आम जनता की जेब खाली हो रही है। स्पेशल ट्रेनों का किराया 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। जून माह में कुल 21 ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का दर्ज दिया गया है।

इन ट्रेनों को बनाया स्पेशल
जून माह में ट्रेन संख्या 02190/02189 नागपुर-मुंबई-नागपुर दुरंतो, ट्रेन संख्या 02593/02594 शिर्डी-हावड़ा शिर्डी, ट्रेन संख्या 02811/02812 मुंबई-हटिया-मुंबई, ट्रेन संख्या 06070/06069 तिरुनेल्वेली-बिलासपुर-तिरुनेल्वेली, ट्रेन संख्या 09239/9240 हापा-बिलासपुर-हापा, ट्रेन संख्या 02251/02252 यशवंतपुर-कोरबा-यशवंतपुर, ट्रेन संख्या 08227/08228 बिलासपुर-एर्नाकुलम-बिलासपुर, ट्रेन संख्या 08231/08232 बिलासपुर-एमजीआर चेन्नई-बिलासपुर, ट्रेन संख्या 02101/2102 लोतिट-हावड़ा-लोतिट, ट्रेन संख्या 07051/07052 सिकंदराबाद-छपरा-सिकंदराबाद, ट्रेन संख्या सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद, ट्रेन संख्या 02498/02497 संतरागाछी-लोतिट-संतरागाछी, ट्रेन संख्या 02406/02405 हटिया-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-हटिया, ट्रेन संख्या 08618/08617 हटिया-पुणे-हटिया, ट्रेन संख्या 02492/02491 संतरागाछी-पुणे-संतरागाछी, ट्रेन संख्या 04709/ 04710 बीकानेर-पुरी-बीकानेर, ट्रेन संख्या 02096/02095 हावड़ा-मुंबई-हावड़ा, ट्रेन संख्या 01369 मुंबई-नागपुर वन वे, ट्रेन संख्या 05231 बरौनी-गोंदिया स्पेशल, ट्रेन संख्या 05232 गोंदिया-बरौनी स्पेशल, ट्रेन संख्या 01764 जबलपुर-इतवारी, नियमित चलने वाली इन ट्रेनों को अब स्पेशल ट्रेन का दर्जा दे कर अतिरिक्त भाड़ा वसूला जा रहा है।

वीवीआईपी कर रहे मुफ्त में यात्रा
कोरोना महामारी से पहले रेलवे से यात्रा करने वालों को 303 तरह की रियायतों का लाभ मिलता था। अब सीनियर सिटीजन, पत्रकार, पुलिस सहित कुछ अन्य लोगों को दी जानेवाली रियायतें बंद कर दी गई हैं। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, सांसद, विधायक आदि मुफ्त में रेल व हवाई यात्रा कर रहे हैं। स्पेशल ट्रेनों में रेलकर्मियों से भी किराया वसूला जा रहा है। इन ट्रेनों में राजधानी-शताब्दी का नियम लागू है।

बरौनी-गोंदिया ट्रेन कल से
दपूम रेलवे प्रशासन द्वारा 27 जून से गोंदिया-बरौनी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 05231 बरौनी-गोंदिया स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन सुबह 10.05 बजे बरौनी से छूटेगी  तथा अगले दिन उसलापुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव होते हुए शाम 5.40 बजे गांेदिया पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन संख्या 05232 गोंदिया- बरौनी स्पेशल ट्रेन  28 जून से प्रतिदिन रात 9.15 बजे गोंदिया से छूटेगी तथा राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, उसलापुर होते हुए अगले दिन सुबह 8.30 बजे बरौनी पहुंचेगी।  इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 5 सामान्य, 8 स्लीपर, 1 एसी-3 सहित कुल 16 कोच होंगे।
 

Created On :   26 Jun 2021 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story