महिला कर्मी ने लगाया उद्यानिकी अधिकारी पर अभद्रता और छेड़छाड़ का आरोप

Woman officer blame of abuse and molestation on Horticulture officer
महिला कर्मी ने लगाया उद्यानिकी अधिकारी पर अभद्रता और छेड़छाड़ का आरोप
महिला कर्मी ने लगाया उद्यानिकी अधिकारी पर अभद्रता और छेड़छाड़ का आरोप

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बेलबाग थाना क्षेत्र स्थित उद्यानिकी विभाग के अतिरिक्त संचालक सुनील कुमार राय के खिलाफ उनके कार्यालय में पदस्थ एक महिला कर्मचारी ने अभद्रता और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला कर्मी ने इस संबंध में गुरुवार की शाम बेलबाग थाने पहुंचकर शिकायत दी, पुलिस ने महिला की शिकायत को जांच में लिया है। गुरुवार की शाम बेलबाग थाने पहुंची पीडि़ता ने बताया कि वह उद्यानिकी विभाग में पदस्थ है। पीडि़ता ने अपने अधिकारी उद्यानिकी विभाग के अतिरिक्त संचालक सुनील कुमार पर आरोप लगाया कि गुरुवार की दोपहर वह ऑफिस में काम कर रहीं थीं, तभी सुनील राय ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया, जहां सुनील राय ने अश्लील तरीके से बातचीत करते हुए उनके साथ अभद्रता की। पीडि़ता का आरोप था कि सुनील राय पूर्व में कई महिला कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता कर चुके हैं। इस संबंध में बेलबाग थाना प्रभारी एचआर पांडे ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर जांच की जा रही है,महिला कर्मी ने उद्यानिकी अधिकारी पर अभद्रता और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।

चेहरों से हटवाए नकाब- पुलिस ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में शोहदों, गुंडे और बदमाशों के खिलाफ गुरुवार को भी अभियान जारी रखा। अभियान के दौरान 779 गुंडे और बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस ने आज पहचान छिपाने के लिए चेहरों पर नकाब लगाकर घूमने वाले युवकों के चेहरों से नकाब भी हटवाए। कोड रेड पुलिस की टीम ने स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल और सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले युवकों को उठक-बैठक लगवाई।  पुलिस ने गुरुवार को 427 लोगों पर 107-116, 207 पर 151, 132 पर 110 और 9 बदमाशों पर 25 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की।
चार के  खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई - घमापुर पुलिस ने अभियान के तहत चार बदमाशों के खिलाफ जिलाबदर का प्रकरण तैयार किया है।  क्षेत्र के आदतन अपराधी लखन पटेल, लखन कुचबंधिया, जय कुचबंधिया और अंशुल उर्फ छोटा नायडू के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज हैं।

 

Created On :   23 March 2018 1:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story