- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Woman raped by giving greed for job, Facebook friend done this
दैनिक भास्कर हिंदी: नौकरी का लालच देकर महिला से किया रेप, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फेसबुक पर दोस्त बने एक शख्स पर भरोसा करना 24 वर्षीय शादीशुदा महिला को भारी पड़ गया। 42 साल के आरोपी ने नौकरी के लिए इंटरव्यू के बहाने महिला को एक होटल में बुलाकर बलात्कार किया। यही नहीं आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल करना भी शुरू कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि पंजाब के मंगतपाल सिंह नाम के शख्स से उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। सिंह ने उसे बहुराष्ट्रीय कंपनी में अच्छा पद और मोटी तमख्वाह दिलाने का वादा किया। पिछले साल अक्टूबर महीने में उसने महिला को कहा कि वह ठाणे में आया है और वह इंटरव्यू के लिए एक होटल में आ जाए। महिला सिंह के झांसे में आकर बालकुम इलाके में स्थित एक होटल में पहुंची। यहां बातचीत के दौरान शीत पेय में सिंह ने उसे बेहोशी की दवा मिलाकर पिला दी। इसके बाद सिंह ने महिला के साथ बलात्कार किया और इसकी वीडियो भी बना ली।
महिला ने डर के चलते इसका खुलासा किसी से नहीं किया लेकिन पिछले कुछ दिनों से सिंह महिला पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था और ऐसा न करने पर वीडियो वायरल करने और पति को भेजने की धमकी दे रहा था। सिंह ने महिला को धमकाने का सिलसिला लगातार जारी रखा तो परेशान महिला ने कापुरबावडी पुलिस में सिंह के खिलाफ शिकरायत दर्ज कराई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: फेसबुक पोस्ट से हथियार तस्करों तक पहुंची पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: न्यूज क्रेडिबिलिटी प्रोग्राम के लिए फेसबुक ने उठाया ये कदम
दैनिक भास्कर हिंदी: अब Facebook का ये नोटिफिकेशन नहीं करेगा इरिटेट
दैनिक भास्कर हिंदी: फेसबुक यूजर्स रहें सावधान, चीनी कंपनियों से शेयर किया जा रहा है आपका डाटा