- Home
- /
- सिरफिरे आशिक ने युवती पर पेट्रोल...
सिरफिरे आशिक ने युवती पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, बुरी तरह झुलसी युवती

डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद। वरंगल शहर के वाग्देवी कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब कालेज के ही एक छात्र ने तृतीय वर्ष की छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। अचानक हुए इस हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रतिदिन की तरह वरंगल स्थित वाग्देवी कॉलेजी की छात्रा रवली कालेज पहुंची। अभी वह कालेज के अंदर जाने ही वाली थी कि कालेज के ही सिरफिरे छात्र ने उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगी दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस को आशंका है कि हमलावर लड़की से एकतरफा प्यार करता था। लड़की के इनकार करने के बाद उसने ये घातक कदम उठाया है। घटना के फौरन बाद आरोपी युवक वहां से भाग निकला। मौके पर मौजूद अन्य स्टूडेंट्स ने फौरन कालेज के प्राचार्य को घटना की जानकारी दी। आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन वह वहां से चकमा देकर रफू-चक्कर हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया है। युवती के परिजनों को सूचना दी गई है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए नाकेबंदी कर दी है।
आप को बता दें कि बीते दिनों बरकतपुरा साईं नगर की रहनेवाली छात्रा मधुलिका पर सिरफिरे युवक भरत ने नारियल काटने वाले हंसिया से शरीर पर 14 जगह हमला किया था। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुई थी। उसे मलकपेट स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसकी हालत में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। लगातार युवतियों पर हो रही घटनाओं से जहां युवतियां घर से निकलने के लिए घबराने लगी हैं वहीं परिजन भी अपनी बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   27 Feb 2019 11:10 AM IST