खल्लार थाने के सामने महिला ने शुरू किया अनशन 

Woman started fasting in front of Khallar police station
खल्लार थाने के सामने महिला ने शुरू किया अनशन 
विनयभंग मामले में पुलिस कर्मचारी पर हो कार्रवााई खल्लार थाने के सामने महिला ने शुरू किया अनशन 

डिजिटल डेस्क, अमरावती ।  दर्यापुर तहसील के खल्लार पुलिस स्टेशन के एक पुलिस जवान द्वारा तलाशी के नाम पर एक महिला का विनयभंग करने के मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने से पीड़ित महिला ने खल्लार पुलिस स्टेशन के सामने तंबू लगाकर बेमियादी अनशन शुरू किया है। जब तक संबंधित जवान पर मामला दर्ज नहीं होता तब तक अनशन जारी रखने की भूमिका पीड़िता ने ली है। 
जानकारी के मुताबिक 12 फरवरी को दोपहर 4 बजे के दौरान खल्लार पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक जमादार राजू विधले ने घर की तलाशी लेने के नाम पर मकान में प्रवेश कर घर में रही एक महिला का हाथ पकड़ा और खिंचतान करते उसका विनयभंग किया। इसकी शिकायत पीड़ित महिला ने दो माह पूर्व वरिष्ठों से की है। लेकिन संबंधित महिला को न्याय न मिलने से महिला ने 20 अप्रैल को जिला पुलिस अधीक्षक, जिलाधीश, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दर्यापुर तथा खल्लार पुलिस स्टेशन के थानेदार को ज्ञापन सौंपकर न्याय मिलने के लिए महाराष्ट्र दिवस से खल्लार थाने के सामने भुख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी। इसके तहत पीड़ित महिला ने पुलिस स्टेशन के सामने अपना अनशन शुरू किया है। किसी पुलिस स्टेशन के सामने न्याय के लिए अनशन पर बैठने की यह तहसील में पहली घटना बताई जाती है। जब तक पुलिस जवान अरूण विधले पर मामला दर्ज नहीं होता तब तक यह अनशन जारी रखने की भूमिका महिला ने ली है। 
 

Created On :   4 May 2022 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story