- Home
- /
- बडनेरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुई...
बडनेरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुई महिला की बैग मिली

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पुणे निवासी महिला दो दिन पहले बडनेरा में अपने रिश्तेदार के यहां मेहमान बनकर आई थी। वह 5 सितंबर को आजाद हिंद एक्सप्रेस से पुणे जाने के लिए बडनेरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ी उसी समय महिला द्वारा सीट पर रखी हुई जेवरात से भरी बैग चोरी गई थी। इसी बीच गुरुवार को दोपहर 3 बजे के दौरान महिला की चोरी गई बैग बडनेरा जुनीबस्ती के टिकट बुकिंग ऑफिस के पास की झाड़ी में पड़ी मिली। बडनेरा रेलवे पुलिस नेे महिला को बैग मिलने की सूचना दी है और गुरुवार को वह पुणे से फिर अमरावती के लिए रवाना हुई ऐसा पुलिस ने बताया।
पुणे के आलंदी परिसर के निवासी रंजना जनार्दन सारंग नामक महिला के पति का मुल निवास बडनेरा है। रंजना और उसके पति दुबई में नौकरी करते हैं। कुछ दिन पहले रंजना बडनेरा में अपने पति के घर मेंं मेहमान आई थी। वह 5 सितंबर को आजाद हिंद एक्सप्रेस में पुणे जानेे के लिए बैठी। ट्रेन में चढ़़ते समय महिला ने अपनी बैग सीट पर रखी। तीन बैग मेंं से जिस बैग में आभूषण थे वह बैग चोरी जाने की बात उसके प्रकाश में आई। किंतु तब तक ट्रेन बडनेरा रेेलवे स्टेशन से निकल पडी थी। मनमाड पहुंचने के बाद महिला ने जेवरात भरी बैग चोरी जाने की शिकायत दर्ज की। इस बैग में तीन तोले का मंगलसूत्र और 2 तोले की चेन इस तरह कुल 5 लाख 77 हजार 965 रुपए कीमत के जेवरात थे। इसी बीच गुरुवार को दोपहर बडनेरा रेलवे पुलिस को खबर मिली कि जुनीबस्ती के रेलवे टिकट बुकिंग ऑफिस के पास की झाड़ी मेंं एक काले रंग की बैग पड़ी है। पुलिस ने जब उस बैग की तलाशी ली तब उसमें आभूषण मिले हैं। इस तरह की जानकारी बडनेरा रेलवे पुलिस ने दी है।
Created On :   10 Sept 2022 6:16 PM IST