पति की मंगल कामना के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, किए अपने चांद के दीदार

Women celebrated longevity of husbands keeping fast of Karavachoth
पति की मंगल कामना के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, किए अपने चांद के दीदार
पति की मंगल कामना के लिए रखा करवाचौथ का व्रत, किए अपने चांद के दीदार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सुहागिन महिलाओं ने शनिवार को करवाचौथ का व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र तथा स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की। दिनभर उपवास रखकर भगवान गणेश, शंकर, मां पार्वती की पूजा-अर्चना कथा कर रात 8 बजते ही चांद के दर्शन कर श्रद्धा और भक्ति के साथ अर्घ्य देकर अपने घर के बुजुर्गों व पति के चरण स्पर्श कर उनसे आशिर्वाद ग्रहण करते हुए सुहागिन महिलाओं ने करवाचौथ का व्रत रखा।

11 वर्षों के पश्चात यह दुर्लभ करवाचौथ सर्वाथ सिद्धि और अमृत सिद्धि के साथ शनिवार को सुहागिन महिलाओं के लिए वरदान बनकर आया है। सुबह से ही सुहागिन महिलाएं द्वारा कथा, पूजा, आराधना करने का सिलसिला जारी था। दुल्हन की तरह सोलह श्रृंगार कर सुहागिन महिलाओं ने अपने पति के प्रति प्रेम की झलक दिखाई दे रही थी। 
करवाचौथ का यह महापर्व सुहागिन महिलाओं के लिए सुनहरे पल की खुशी लेकर आया था। चांद देखते ही उनके दमकते चेहरों पर रौनक व खुशी का वातावरण देखते ही बन रहा था। विशेषकर सभी समाज की महिलाओं में करवाचौथ पर्व मनाने की उमंग देखी गई।

रामटेक की महिलाओं द्वारा शनिवार को करवाचौथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पति की दीर्घ आयु की कामना करते हुए महिलाओं ने निर्जला व्रत किया। पूजा-अर्चना के बाद शाम को चांद का दीदार करने के साथ पति का चेहरा देखकर उपवास छोड़ा। विशेष रूप से हिंदी भाषीय महिलाएं इसे जोर-शोर से मनाती हैं।

Created On :   28 Oct 2018 4:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story