- Home
- /
- मासूम बेटियों के साथ धुआंधार में...
मासूम बेटियों के साथ धुआंधार में कूदने जा रही थी RPF जवान की पत्नी

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। दो मासूम बच्चियों के साथ धुआंधार जलप्रपात की तरफ रोते हुए चली जा रही एक महिला को देखकर लोग समझ गए कि वह आत्महत्या करेगी। इस घटना की जानकारी पर्यटकों ने बोर्ड पर लिखे थाने के नंबर पर पुलिस को दी, जिसके बाद थाने से धुआंधार पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षक हरिओम वैश्य को सूचना दी गई। हरिओम और उसके साथियों ने महिला व बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन भीड़ के कारण तीनों नहीं मिल पाए। करीब दो घंटे बाद शाम पांच बजे महिला अपनी बच्चियों के साथ अचानक झाडिय़ों के बीच से निकली और धुआंधार की तरफ बढऩे लगी, टीम तैयार थी, लिहाजा महिला को दौड़कर रोक लिया गया।
महिला ने बताया कि वह हाऊबाग रेलवे कॉलोनी में रहती है, उसने आरपीएफ जबलपुर में पदस्थ एक आरक्षक से लव मैरिज की थी, उसकी 7 व 5 साल की दो बेटियां हैं, लेकिन पति की प्रताडऩा से वह तंग है और इसी वजह से बच्चियों के साथ आत्महत्या करने आई थी, लेकिन जब महिला और उसकी बच्चियों को थाने ले जाया गया और आरपीएफ जवान को फोन करके बुलाया गया, तो महिला ने अधिकृत बयान देने से मना करते हुए कोई कार्रवाई न करने की बात की। लिहाजा पुलिस ने समझाइश देकर महिला और उसकी बच्चियों को पति के साथ घर भेज दिया।
पहले भी खाया था जहर
पुलिस की सूचना पर भेड़ाघाट थाने पहुंचे आरपीएफ जवान ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों पर विवाद करती है, पूर्व में भी उसने जहर खाने की बात करते हुए जमकर हंगामा किया था, लेकिन बाद में पुलिस को कोई बयान नहीं दिए थे।
इनका कहना है
आरपीएफ जवान की पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या के इरादे से धुआंधार पहुंची थी, लेकिन उसने पति के िखलाफ कोई बयान या कार्रवाई से इनकार कर िदया था। दो घंटे की काउंसलिंग के बाद उसे समझाइश देकर पति के साथ घर भेज दिया गया है। -शशि विश्वकर्मा, टीआई भेड़ाघाट
Created On :   28 Sept 2018 1:22 PM IST