- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Women group launches awareness drive against drinking in Bastar
दैनिक भास्कर हिंदी: छत्तीसगढ़: बस्तर में नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चला रही ‘ब्लू गैंग’
हाईलाइट
- छत्तीसगढ़ में महिलाओं ने शराबियों से परेशान होकर घर में छुपने की बजाए उन्हें जागरूक करने के लिए निडर होकर सड़कों पर उतर आई हैं।
- महिलाओं की 'ब्लू गैंग' नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान शुरू किया है।
- अभियान के तहत महिलाएं खासतौर पर ऑटो-रिक्शा, बस और टैक्सी चालकों को नशे के नुकसान के बारे में जानकारी दे रही हैं।
डिजिटल डेस्क, बस्तर। छत्तीसगढ़ में महिलाओं ने शराबियों से परेशान होकर घर में छुपने की बजाए उन्हें जागरूक करने के लिए निडर होकर सड़कों पर उतर आई हैं। इन महिलाओं की 'ब्लू गैंग' नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत महिलाएं खासतौर पर ऑटो-रिक्शा, बस और टैक्सी चालकों को नशे के नुकसान के बारे में जानकारी दे रही हैं।
The Blue Gang in Chhattisgarh's Bastar launched a drive to spread awareness against alcohol consumption
— ANI Digital (@ani_digital) June 17, 2018
Read @ANI story | https://t.co/Kt6m3iIDYf pic.twitter.com/ItwWMB6nVK
दरअसल छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 13 महिलाओं ने नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक करने ने लिए एक ग्रुप बनाया है। जिसका नाम 'ब्लू गैंग' है। गैंग की महिलाएं जागरुकता फैलाने के लिए एक अभियान चला रही हैं। इनका उद्देश्य ऑटो-रिक्शा, बस और टैक्सी चलाने वाले युवकों को नशे के खतरों के बारे में बताना और उन्हें नशे से मुक्त करना है।
शांति नगर इलाके में देर रात तक देती हैं पहरा
ये महिलाएं रात में बस्तर के शांति नगर इलाके में करीब आठ बजे से रात 12 बजे तक पहरा देती हैं और शराब पीने वालों पर खास नजर रखती हैं। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर कहीं पर भी लड़ाई होते देख या फिर देर रात तक खुले होटल पर हस्तक्षेप करती हैं। बस स्टैंड, होटल, सड़क किनारे अंधेरे कोने ऐसी जगहों पर शराबियों के इकट्ठा होने की ज्यादा संभावना रहती है इसलिए गैंग इन स्थानों पर ज्यादा निगरानी करती है।
खासतौर पर वाहन चालकों को करती हैं जागरूक
महिलाओं की ये 'ब्लू-गैंग' न सिर्फ शांति नगर वार्ड में शराब पीने वालों पर नजर रखती हैं, बल्कि शराब के आदी लोगों की काउंसिलिंग भी करती है। 'ब्लू-गैंग' नशा करने वालों को बेहतर जीवन जीने के लिए भी प्रोत्साहित भी करती है। गैंग की महिलाएं बस, ऑटो ड्राइवर्स और रिक्शा ड्राइवर्स के बीच शराब के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने पर ध्यान केंद्रित करती हैं।
अभियान के बाद से घरों में लड़ाइयां कम हुई हैं
'ब्लू-गैंग' की एक महिला ने बताया कि, जब हमारे पति शराब पीकर घर पर हंगामा और लड़ाई करते हैं, तो हमें काफी परेशानी होती है, इसीलिए हमने इससे निपटने का फैसला किया। हम दूसरों के साथ-साथ अपने पतियों को भी बदलना चाहते हैं। महिलाओं के मुताबिक उनके इस अभियान से काफी बदलाव आया है। अब लोगों के घरों में कम लड़ाइयां होती हैं। साथ ही नशे को लेकर भी लोग पहले से ज्यादा समझदार हुए हैं।
पुलिस भी कर रही महिलाओं की मदद
वहीं शांति नगर इलाके के एक पुलिस अधिकारी ने 'ब्लू-गैंग' की सराहना करते हुए कहा कि ये महिलाएं इलाके में शराब की समस्या पर नजर रखने के लिए बहुत अच्छा काम कर रही हैं। उन्होंने बताया, 'ये महिलाएं अतिसंवेदनशील जगहों का दौरा करती हैं और जब भी कोई समस्या होती है तो हस्तक्षेप भी करती हैं। पुलिस भी महिलाओं की इस पहल में मदद कर रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl