हत्यारों को पकड़ने महिलाओं ने किया रोड जाम, एक माह पूर्व हुई थी युवक की हत्या

women protest for murderer arrest against district administration
हत्यारों को पकड़ने महिलाओं ने किया रोड जाम, एक माह पूर्व हुई थी युवक की हत्या
हत्यारों को पकड़ने महिलाओं ने किया रोड जाम, एक माह पूर्व हुई थी युवक की हत्या

डिजिटल डेस्क छतरपुर । कोचिंग संचालक सौरभ शुक्ला की फरवरी माह में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों और सौरभ के रिश्तेदारों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने सागर रोड में जाम लगा दिया  और पुलिस प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की। विरोध-प्रदर्शन कर रहे मृतक के परिजनों का कहना है कि होलिका दहन के की रात जब सौरभ घर आ रहा था, उसी समय किन्हीं तत्वों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने उस समय वायदा किया था की जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन एक माह से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कुछ नहीं किया।
महिलाओं में दिखा आक्रोश
सागर रोड में किए गए चकाजाम में सब से ज्यादा महिलाओं की भीड़ रही पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहीं महिलाओं का कहना था कि पुलिस अधिकारी अगर गंभीरता से हत्या के मामले को लेते तो आज सौरभ के हत्यारे जेल में होते। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से महिलाओं में खासा
आक्रोश देखा गया। मृतक  के परिजनों का साफ कहना है कि पुलिस इस मामले में हीलाहवाली कर रही है।
आश्वासन के बाद माने परिजन
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे लोगों के आक्रोश को शांत कराने के बाद पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया की सौरभ के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ उसके बाद रोड में लगा जाम खुला। रोड से जाम खुलने के बाद पुलिस और राहगीरों ने राहत की सांस ली। गुरुवार की दोपहर शुरू हुए आंदोलन के समय बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग किसी की बात मामने को तैयार नहीं थे। कारीब एक घंटे तक चले आंदोलन की वजह से रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारेें लग गई थीं। रोड जाम होने की वजह से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही।

 

Created On :   23 March 2018 1:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story