महिलाओं ने पीएम मोदी से कहा- खुश हैं हम, घंटों का काम मिनटों में हो रहा

Women said to PM - we are happy work being done in some minutes
महिलाओं ने पीएम मोदी से कहा- खुश हैं हम, घंटों का काम मिनटों में हो रहा
महिलाओं ने पीएम मोदी से कहा- खुश हैं हम, घंटों का काम मिनटों में हो रहा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से बातचीत की और अनुभव जाने। सिहोरा गांव की चार महिला लाभार्थियों ने नागपुर के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के निक सेंटर में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान बताया कि जब से उज्ज्वला कनेक्शन लिया है, तबसे जिंदगी में काफी बदलाव आया है। घंटों का काम मिनटों में हो रहा है और धुएं से भी छुटकारा मिला है।

लाभार्थी महिलाओं ने सरकार का आभार माना। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आज भी चूल्हे पर खाना पकाती हैं। चूल्हे से उठने वाले धुएं के कारण एक ताे पर्यावरण असंतुलित होता है, वहीं महिलाओं को अनेक बीमारियां जकड़ लेती हैं। इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया गया है। एचपीसीएल ने पारशिवनी तहसील के सिहोरा गांव को दत्तक लेकर वहां की हर गरीब महिला के घर गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का जिम्मा उठाया है।

Created On :   29 May 2018 10:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story