- Home
- /
- खादी उद्योग से महिलाओं को मिलेगा...
खादी उद्योग से महिलाओं को मिलेगा रोजगार

डिजिटल डेस्क, अमरावती । खादी निर्मिती के उद्योग से शहरी व ग्रामीण से जरूरतमंद महिलाआें को कायम स्वरूप रोजगार उपलब्ध हो सकता है। खादी का प्रचार व प्रसार किया और खादी इस्तेमाल को प्रोत्साहन दिया गया तो इस क्षेत्र में उद्योग व रोजगार के अनेक अवसर निर्माण हो सकते हंै। इस माध्यम से महिला मजबूतीकरण व ग्रामीण वित्त व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इस आशय का कथन जिलाधीश पवनीत कौर ने खादी उत्सव के उद्घाटन अवसर पर किया।
आजादी के अमृत महोत्सव निमित्त महाराष्ट्रा राज्य खादी व ग्रामोद्योग मंडल व कस्तूरबा सौर खादी महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से बडनेरा रोड स्थित तापडिया सिटी सेंटर की तीसरी मंजिल पर आयोजित खादी उत्सव प्रदर्शनी का शुभारंभ जिलाधीश के हाथों किया गया। यह प्रदर्शनी आगामी 15 अगस्त तक शुरू रहेगी। शुभारंभ अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाव्यवस्थापक शिवकुमार मुत्तेमवार, जिला ग्रामोद्योग अदिकारी प्रदीप चेचरे, तापडिया सिटी सेंटर के कार्यकारी संचालक मधुर लड्ढा, कस्तूरबा समिति की पदाधिकारी रूपाली खडसे, प्रणीता किडीले, कल्पना शेंडोकार, वर्षा चौधरी व वर्षा जाधव आदि उपस्थित थे।
कस्तूरबा सौर खादी महिला समिति जिले के किसानों से कपास खरीदी कर उससे कच्चा माल तैयार करती है। यह कच्चा माल लेकर विविध गांव के बचत समूहों की महिलाआें से चरखे पर सूत कताई की जाती है। पश्चात उससे साैर खादी कपड़ा व विविध सौर खादी उत्पादन की निर्मिती होती है। इस प्रकल्प में अमरावती जिले की 300 से ज्यादा महिलाआें को कायम स्वरूप रोजगार प्राप्त हुआ है। जिसमें धारणी तहसील की 100 आदिवासी महिलाआें का समावेश है। धारणी तहसील के मांडू गांव में बुन काम केंद्र स्थापित किया है। वहां के 15 से ज्यादा युवक-युवतियों को कायम स्वरूप रोजगार उपलब्ध कर दिया गया है। इस तरह की जानकारी चेचरे ने इस समय दी।
Created On :   2 Aug 2022 3:20 PM IST