महिला एसआई की दबंगई, विकलांग से की मारपीट

Womens Suicide, Handicapped Victims
महिला एसआई की दबंगई, विकलांग से की मारपीट
महिला एसआई की दबंगई, विकलांग से की मारपीट

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। डुमना चौकी प्रभारी ऊषा सोमवंशी और उनके स्टॉफ ने डुमना नेचर पार्क घूमने आए युवकों पर जमकर लाठियां बरसाई। इस दौरान चौकी प्रभारी ने एक विकलांग युवक के साथ भी बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में एक युवक के सिर में चोट आई है। शिकायत के बाद एसपी ने महिला एसआई को डुमना चौकी से हटाकर रांझी सीएसपी कार्यालय में अटैच कर दिया है।

दरअसल हनुमानताल निवासी अकील फॉरच्यूनर कार क्रमांक-एमपी-20-एमएस-0002 से अपने दोस्तों के साथ डुमना नेचर पार्क घूमने गया था। ट्रिपल आईटीडीएम के सामने डुमना चौकी प्रभारी अपने स्टॉफ के साथ चैकिंग कर रही थीं। चौकी प्रभारी ने कार रूकवा कर कार चला रहे अकील से कार से काली फिल्म निकालने के लिए कहा। इसी दौरान पीछे खड़ी कारों को रास्ता देने के लिए अकील कार को किनारे करने लगा। इससे नाराज महिला एसआई ने अकील के साथ मारपीट शुरू कर दी।  पुलिसकर्मियों ने भी युवक को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला एसआई युवक को घसीटकर चौकी के अंदर ले गई। जहां उस पर बेरहमी से लाठियां बरसाई।

विकलांग से भी मारपीट
अकील को बचाने आये उसके दोस्तों से भी चौकी में मारपीट की गई। महिला एसआई ने उसके विकलांग दोस्त आकीब के साथ भी बेरहमी से मारपीट की। युवकों का पहले रांझी अस्पताल और उसके बाद विक्टोरिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद युवकों ने पुलिस से मामले की शिकायत की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक एमएस सिकरवार ने ऊषा सोमवंशी को डुमना चौकी प्रभारी के पद से हटा दिया है। एसआई को रांझी सीएसपी कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।

Created On :   10 July 2017 8:23 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story