नागपुर-वर्धा सेक्शन में चल रहा काम, कई गाड़ियां प्रभावित

Work going on in Nagpur-Wardha section, many vehicles affected
नागपुर-वर्धा सेक्शन में चल रहा काम, कई गाड़ियां प्रभावित
नागपुर-वर्धा सेक्शन में चल रहा काम, कई गाड़ियां प्रभावित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्य रेल नागपुर मंडल के नागपुर-वर्धा सेक्शन के बीच संरक्षा कार्य के समय में विस्तार किया गया है। इसके कारण मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर गाड़ियां नागपुर के बदले इतवारी, अजनी तथा बल्लारशाह रेलवे स्टेशन तक ही आएंगी और यहीं से रवाना होंगी। कुछ गाड़ियों को रद्द भी किया गया है।

रद्द की गई गाड़ियां 
51286 नागपुर-भुसावल प्रतिदिन पैसेंजर गाड़ी दिनांक 29 फरवरी से 31 मार्च तक रद्द रहेगी। 51285 भुसावल-नागपुर प्रतिदिन पैसेंजर गाड़ी 29 फरवरी से 31 मार्च रद्द की गई है। 51260 नागपुर-वर्धा पैसेंजर गाड़ी 1, 7, 8, 14, 15, 21, 22, 28 एवं 29 मार्च को (प्रत्येक शनिवार एवं रविवार) रद्द की गई। 51262 वर्धा-अमरावती पैसेंजर गाड़ी 1, 7, 8, 14, 15, 21, 22, 28 एवं 29 मार्च को (प्रत्येक शनिवार एवं रविवार) रद्द की गई। 51261 अमरावती-वर्धा पैसेंजर गाड़ी 1, 7, 8, 14, 15, 21, 22, 28 एवं 29 मार्च को (प्रत्येक शनिवार एवं रविवार) रद्द की गई। 51259 वर्धा-नागपुर पैसेंजर गाड़ी 1, 7, 8, 14, 15, 21, 22, 28 एवं 29 तक (प्रत्येक शनिवार एवं रविवार) रद्द की गई। 57135 अजनी-काजीपेट पैसेंजर गाड़ी 31 मार्च को रद्द रहेगी।

शॉर्ट टर्मिनेटेड गाड़ियां
12160 जबलपुर-अमरावती एवं 12119/12120 अमरावती-अजनी-अमरावती इंटरसिटी एक्सप्रेस को अस्थायी तौर पर तुलजापुर एवं दहेगांव स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। 58811 रामटेक-नागपुर प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन 30 मार्च तक नागपुर के बदले इतवारी स्टेशन तक ही आएगी।  58810 नागपुर-रामटेक प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन 29 फरवरी से 31 मार्च तक नागपुर स्टेशन के बदले इतवारी से रवाना होगी। 57136 काजीपेट-अजनी प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन 30 मार्च अजनी के बदले बल्लारशाह तक आएगी। 57135 अजनी-काजीपेट प्रतिदिन पैसेंजर ट्रेन 30 तक अजनी के बदले बल्लारशाह से ही रवाना होगी।

रख-रखाव कार्य: मेमू गाड़ियां रद्द और देरी से चलेंगी
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना खंडों में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मार्च माह में रख-रखाव कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से कुछ गाड़ियों को देर से रवाना किया जाएगा। कुछ गाड़ियां रद्द भी रहेंगी।

प्रभावित गाड़ियां
6 एवं 20 मार्च (शुक्रवार) को 68723 डोंगरगढ़ -गोंदिया मेमू रद्द रहेगी। 6 व 20 मार्च (शुक्रवार) को 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू रद्द रहेगी। 7 एवं 21 मार्च (शनिवार) को 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द रहेगी। 6 व 20 मार्च (शुक्रवार) को 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू और 7 व 21 मार्च (शनिवार) 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी। 6 व 20 मार्च (शुक्रवार) को 58112 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 2.15 मिनट देरी से रवाना होगी।

Created On :   29 Feb 2020 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story