- Home
- /
- रोजगार योजना से स्थानीय नागरिकों को...
रोजगार योजना से स्थानीय नागरिकों को उपलब्ध करवाया जाएगा काम

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती मनपा वैसे तो कई तरह के घोटालों तथा अपनी लचर कार्यशैली के लिए चर्चित है। लेकिन अब मनपा की ओर से अपनी इस छवि को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। मनपा अपनी योजनाओं के जरिए स्थानीय स्तर पर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करते हुए स्थानीय नागरिकों के लिए रोजगार उत्पन्न करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इसके लिए एनयूएलएम, लोकनिर्माण विभाग, स्वच्छता विभाग की ओर से काम किया जाएगा। राष्ट्रीय नागरी रोजगार योजना अंतर्गत अमरावती मनपा की ओर से काफी बेहतर रुप से कार्य किया गया है। इस योजना से जुड़ी महिलाओं तथा पुरुषों को बडे़ पैमाने पर लाभ प्राप्त हुआ है। किंतु अब मनपा इसे बडे स्वरुप में लागू करने पर विचार कर रही है। जिसमें घनकचरा प्रकल्प, महिला गृह उद्योग, बायोगैस प्लांट, रिसाईकलिंग प्रक्रिया, खाद प्रकल्प का समावेश है। इन योजनाओं के जरिए स्थानीय स्तर पर करीब 1 हजार रोजगार बढ़ाए जा सकेंगे।
Created On :   9 Nov 2021 8:46 PM IST