मामूली बात पर मजदूर की सिर कुचलकर हत्या

Worker was killed by crushing his head on a minor issue
मामूली बात पर मजदूर की सिर कुचलकर हत्या
जांच जारी मामूली बात पर मजदूर की सिर कुचलकर हत्या

डिजिटल डेस्क,वाड़ी नागपुर।  खड़गांव रोड पर  नरेश ट्रांसपोर्ट के पास मामूली बात पर एक युवा मजदूर की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक संतोष तुकड़ोजी दिघोरे (32) है। 

ईंटों से किया वार
जानकारी के अनुसार संतोष शराब पीकर खड़गांव रोड पर गिर पड़ा था। उसे आरोपी वैभव देशमुख (29), ज्ञानेश्वर ले-आउट, दत्तवाड़ी ने दूसरी जगह जाकर सोने के लिए कहा। चूंकि, संतोष नशे में था, उसने वैभव की बात नहीं मानी। इस बात को लेकर वैभव तैश में आ गया और उसने संतोष के सिर-मुंह पर सड़क पर पड़ी ईंटों से वार कर दिया। बताया जाता है कि, वैभव भी नशे में था। 

हिस्ट्रीशीटर है आरोपी
आरोपी वैभव हिस्ट्रीशीटर है। रात होने के कारण और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र सुनसान होने से किसी को यह वारदात दिखाई नहीं दी।  घटना के बाद किसी स्थानीय ने संतोष का खून से लथपथ शव दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर  पीआई ललिता तोड़ासे दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और पंचनामा किया। 

बड़े भाई के साथ रहता था
 बताया जाता है कि, संतोष पिछले कुछ समय से अपने बड़े भाई 34 वर्षीय संजय दिघोरे के साथ साहू ले-आउट में रह रहा था। दोनों मजदूरी करते थे। संतोष की शादी हो गई थी, लेकिन उसकी पत्नी किसी कारणवश अलग रहती है। संतोष के दो बच्चे भी हैं। सूचना मिलने पर ज्वाइंट  सीपी अश्विनी दोरजे, पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी, एपीआई ज्ञानेश्वर धवले, गोपनीय विभाग के चक्रधर भरबत भी मौके पर पहुंचे। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ललिता तोडासे के मार्गदर्शन में आगे की जांच की जा रही है।
 

Created On :   29 Jan 2022 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story