महाराष्ट्र : गोरखपुर की बजाय उड़ीसा पहुँच गई श्रमिक विशेष ट्रेन

Workers special train reached Orissa instead of Gorakhpur
महाराष्ट्र : गोरखपुर की बजाय उड़ीसा पहुँच गई श्रमिक विशेष ट्रेन
महाराष्ट्र : गोरखपुर की बजाय उड़ीसा पहुँच गई श्रमिक विशेष ट्रेन

डिजिटल डेस्क, मुंबई।  वसई से गोरखपुर के लिए रवाना हुई श्रमिक विशेष गाड़ी से सफर कर रहे यात्री उस वक्त हैरान हो गए जब वे ओडिशा के राउरकेला स्टेशन पहुंच गए। यात्रियों को लगा कि गलती से ट्रेन उत्तर प्रदेश की जगह ओडिशा पहुंची लेकिन रेलवे अधिकारियों ने सफाई दी है कि सामान्य मार्ग पर भारी भीड़ के चलते गाड़ी का मार्ग बदल गया।  पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी  रविंद्र भाकर ने बताया 30 मई को वसई से गोरखपुर  जाने वाली ट्रेन कल्याण - जलगांव - भुसावल - खंडवा -  इटारसी - जबलपुर - मानिकपुर के रास्ते जानी थी। लेकिन इस मार्ग पर गाड़ियों की भारी भीड़ थी इसलिए विशेष गाड़ी का मार्ग बदलकर इसे बिलासपुर - झाड़सुगुड़ा - राउरकेला- आगरा - आसनसोल के रास्ते चलाया गया।

भाकर ने बताया कि इटारसी, जबलपुर, पंडित दीनदयाल नगर मार्ग पर बड़ी संख्या में श्रमिक विशेष गाड़ियां चल रही हैं जिसकी वजह से इस मार्ग पर गाड़ियों की भारी भीड़ हो गई है इसीलिए रेलवे बोर्ड ने पश्चिम रेलवे के वसई रोड, उधना, सूरत, वलसाड, अंकलेश्वर स्टेशनों से छूटने वाली ट्रेनों को  विलासपुर- झारसुगड़ा- राउरकेला के रास्ते चलाने का फैसला किया गया है । मध्य रेलवे और कोकण रेल्वे की कुछ ट्रेनों को भी इसी मार्ग पर  चलाया जाएगा। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गजानन महतपुरकर ने बताया कि यात्रियों की जानकारी के लिए रूट बदले जाने की उद्घोषणा की गई थी। लेकिन शायद कुछ यात्रियों ने इसे सुना नही इसके चलते गलतफहमी हो गई।   

Created On :   23 May 2020 10:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story