ग्रापं चुनाव की वोटिंग के लिए कामगारों को मिलेगा वैतनिक अवकाश

Workers will get paid leave for voting for village elections
ग्रापं चुनाव की वोटिंग के लिए कामगारों को मिलेगा वैतनिक अवकाश
अमरावती ग्रापं चुनाव की वोटिंग के लिए कामगारों को मिलेगा वैतनिक अवकाश

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  जिले के तिवसा तहसील के उंबरखेड़, घोटा, कवाड गव्हाण और चांदुर बाजार तहसील की चांदुरवाड़ी तथा धारणी तहसील के हरिसाल आदि पांच ग्राम पंचायत के आम चुनाव के लिए रविवार 18 सितंबर को मतदान होने जा रहा है। यहां के मतदाताओं को मतदान के लिए आसानी हो, इस कारण कामगारों को रविवार को वेतनीय अवकाश घोषित किया गया है। जिला चुनाव अधिकारी पवनीत कौर ने जहां मतदान होनेवाला है, उस क्षेत्र की सभी दुकानें, होटल्स, खाद्यगृह, व्यापार और औद्योगिक उपक्रम तथा नागरिक क्षेत्र में काम के लिए जानेवाले सभी कर्मचारी और कामगारों को मतदान के दिन वेतनीय अवकाश देने के निर्देश दिए हैं। इससे सभी मतदाताओं को मतदान करने में आसानी होगी। जिन क्षेत्रों में मतदान नहीं होने हैं, उन क्षेत्रों की दुकानें, कंपनियां, आस्थापना 14 सितंबर को शुरू रहेंगी। अमरावती तहसील के रोेहना व तिवसा तहसील के आखतवाड़ा इन दो ग्राम-पंचायतों के चुनाव इससे पूर्व ही निर्विरोध घोषित हुए है। इस कारण यहां यह आदेश लागू नहीं रहेंगे। 
 

Created On :   13 Sept 2022 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story