- Home
- /
- दावोस में दिखेगा भारत का दम, वर्ल्ड...
दावोस में दिखेगा भारत का दम, वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की बैठक में हिस्सा लेंगे फडणवीस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रविवार को स्विट्जरलैंड के दावोस रवाना हो गए। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री विश्व स्तर के विभिन्न उद्योग और आर्थिक समूह के प्रमुख से चर्चा करेंगे। मुंबई में फरवरी महीने में आयोजित होने वाले मैग्नेटिक महाराष्ट्र सम्मेलन-2018 की दृष्टि से मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में कई दिग्गज शामिल
इस दौरे में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण परदेशी, सिडको के प्रबंध निदेशक भूषण गगराणी, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय सेठी भी गए हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल विश्व बैंक के वरिष्ठ निदेशक, कोका कोला, डॉईश बैंक, आर्सेलर मित्तल समेत अन्य उद्योग समूहों से चर्चा करेगा। विभिन्न उद्योगों के लिए राज्य में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देगा। साथ ही राज्य में बुनियादी सुविधाओं के लिए प्रस्तावित परियोजना के लिए आर्थिक सहयोग का प्रयास करेगा। इसके अलावा राज्य में विदेशी निवेश बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।
ढाई हजार प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा
सम्मेलन के दौरान विश्व भर की विभिन्न चुनौतियों के समाधान और आर्थिक-औद्योगिक विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए प्रयास समेत अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा होगी। सम्मेलन में विश्व के 100 से अधिक देशों के लगभग ढाई हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
इस बार दावोस में दिखेगा भारत का दम
दावोस में होने वाली डब्ल्यूईएफ की इस बैठक को अभी दुनिया में आर्थिक गतिविधियों का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है। इस बार 60 देशों के राजनीतिक नेता हिस्सा लेंगे। हर देश इस सम्मेलन के जरिए अपनी निवेश के अनुकूल छवि पेश करने की कोशिश करता है। इसके पहले 1997 में तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने दावोस की बैठक में हिस्सा लिया था। इसमें भारतीय उद्योग जगत का भी एक बड़ा दल हिस्सा लेगा, जो भारत की निवेश की अनुकूल छवि को पेश करेगा।
Created On :   21 Jan 2018 7:35 PM IST