- Home
- /
- विश्व वानिकी दिवस : वन व पंछियों को...
विश्व वानिकी दिवस : वन व पंछियों को बचाने के लिए बांटे घोंसले

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विश्व वानिकी दिवस पर महाराष्ट्र बांस डेवलपमेंट बोर्ड के तत्वावधान में रोटरी क्लब द्वारा, सेमिनरी हिल्स में पक्षी व जंगल बचाने का संदेश देते हुए एक समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उद्देश्य जंगल व पंछियों की सुरक्षा पर मार्गदर्शन करना था। इस अवसर पर पंछियों को सुरक्षित रखने के लिए छोटे-छोटे घोसले बनाकर वितरित किए गए। बांस बोर्ड के प्रबंध निदेशक टीएसके रेड्डी और अजय पाटील वनराई फाउंडेशन के सचिव ने नागरिकों को पक्षियों के घोंसले इस अवसर पर प्रदान किए। इस अवसर पर श्रीमती प्रगती पाटील, प्रशांत पिंपलवार, विवेक सिंह, चंद्रशेखर लवटवार उपस्थित थे। पंछी प्रेमियों और पर्यावरणविद भी इस अवसर पर उपस्थित थे। सेमिनरी वन क्षेत्र में पक्षियों के घोंसले की स्थापना से प्रजनन के मौसम में पक्षियों को मदद मिलेगी और गर्मियों में गर्मी से बचाने के लिए सहायता मिलेगी।
जनजागरण केे लिए जुुटी हैं संंस्थाएं
बिगड़ते पर्यावरण का समतोल बनाए रखने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं जुटी हुई है। महाराष्ट्र बांस डेवलपमेंट भी ऐसी संस्थाओँ को सहयोग करता रहा है । सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने में रोटरी क्लब जैसी अन्य संस्थाएं भी अग्रसर हैं। उपराजधानी में विश्व वानिकी दिवस पर कई जगह समाजोत्थान प्रोग्राम आयोजित किए गए। उल्लेखनीय है कि जंगल हमारे जीवन की बुनियाद हैं जो हमारे पर्यावरण के साथ-साथ आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वनों का आशय सामान्य रूप से वृक्षों के समूह से होता है लेकिन वास्तव में ये विभिन्न जीवों का एक जटिल समुदाय है। एक-दूसरे पर परस्पर आश्रित अनेक पौधे और जानवर वनों में निवास करते हैं तथा वन के भू-तल पर अनेक प्रकार के छोटे-छोटे जीव-जंतु, जीवाणु और फंगस पाये जाते हैं जो मिट्टी और पौधों के मध्य पोषक तत्वों का आदान-प्रदान करने में मदद करते हैं। लेकिन पिछले कुछ दशक से सीमेंट की इमारतें व सड़के जिस तेजी से बढ़ीी हैं उससे सर्वाधिक असर पर्यावरण पर हुआ है। पर्यावरण की रक्षा का उद्देशय साकार करने जनजागरण किया जा रहा है।
Created On :   21 March 2018 4:32 PM IST