सीडब्लूएसएन छात्रावास में मनाया गया विश्व विकलांग दिवस

World Handicapped Day celebrated in CWSN Hostel
सीडब्लूएसएन छात्रावास में मनाया गया विश्व विकलांग दिवस
पन्ना सीडब्लूएसएन छात्रावास में मनाया गया विश्व विकलांग दिवस

 डिजिटल डेस्क पन्ना। विश्व विकलांग दिवस का आयोजन उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के आदेश पर श्रीराम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाजोउत्थान समिति पन्ना एवं जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के संयुक्त तत्वाधान में सीडब्लूएसन छात्रावास पुराना पन्ना में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे परमार एवं उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर पन्ना संजय कुमार मिश्र ने की। वहीं अन्य अतिथियों में तरूण पाठक, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष माधवेन्द्र सिंह, एडवोकेट विनोद तिवारी भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व में विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न प्रकार की विकलांगता श्रेणी के बच्चों की प्रतियोगितायें आयोजित कर चयनित छात्रों को पन्ना लाया गया था।

 

जिसमें सभी के बीच जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें नींबू रेस १०० में श्रवणबाधित बच्चों में मिनी प्रतियोगिता में साहिल सिंह प्रथम, जूनियर प्रतियोगिता में प्रिंस राजपूत प्रथम स्थान, सीनियर प्रतियेागिता में छोटू पटेल प्रथम स्थान तीनों छात्र सीडब्लूएसएन छात्रावास के रहे। वहीं नींबू रेस प्रतियोगिता ५० मीटर दृष्टिबाधित में प्रथम पुरूस्कार अमित कुमार लोध, दृष्टिबाधित लो विजन जूनियर में अमरजीत कुशवाहा प्रथम पुरूस्कार, श्रवणबाधित लो विजन जूनियर में प्रथम पुरूस्कार सुनील यादव व सीनियर प्रथम पुरूस्कार नीरज खटीक सभी छात्र सीडब्लूएसएन छात्रावास के रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि मंत्री श्री ङ्क्षसह ने एक और छात्रावास दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित करने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजे जाने के लिए कलेक्टर पन्ना को कहा। वहीं पन्ना में एक मात्र दिव्यांग छात्रावास सीडब्लूएसएन पन्ना में श्रीराम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाजोत्थान समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है। सभी विजेता दिव्यांग छात्रों केा प्रमाण पत्र, प्रशास्ति पत्र, सहित उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार प्रदर्शन डॉ. अरविन्द ङ्क्षसह द्वारा किया गया।

Created On :   4 Dec 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story