- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Maharashtra: Soon Yellow dustbin will be seen in the Nagpur city
दैनिक भास्कर हिंदी: शीघ्र नजर आएंगे यलो डस्टबिन
4_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में अब यलो डस्टबिन भी नजर आएंगे। स्वच्छता मिशन में शहर के खराब प्रदर्शन के बाद मनपा कचरा प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश में हैं। हालांकि बड़े-बड़े दावों के साथ घाेषित कचरे से बिजली बनाने की योजना पर कुछ खास काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। पिछले दिनों शहर में कनक के सैनिटरी नैपकिन को कचरे के साथ लेने से मना करने संबंधी खबरों के बाद मनपा आयुक्त ने पूरे शहर से सैनिटरी नैपकिन वेस्ट जमा करने का आदेश दे दिया है।
कनक अब संग्रह का काम करेगी और निस्तारण की जिम्मेदारी सुपर्ब हाईजीन डिस्पोजल की होगी। इस संबंध में मनपा सैनिटरी नैपकिन निर्माता कंपनियों से सीएसआर और एक्सटेंडेड प्रोस्ड्यूर रिस्पॉन्सबिलिटी के तहत शहर में यलो डस्टबिन लगवाने संबंधी प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। यलो डस्टबिन आवासीय सोसायटी व महिला हॉस्टल समेत ऐसी जगहों पर जहां बड़ी मात्रा में नैपकिन वेस्ट की संभावना हो, वहां यह विशेष डस्टबिन लगाए जाएंगे।
17 जुलाई 2018 को हुआ था परियोजना का भूमिपूजन
17 जुलाई 2018 को सुरेश भट सभागृह में केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में मनपा के कचरे से बिजली बनाने की परियोजना का भूमिपूजन किया गया था। उस समय दावा किया गया था कि नवीनतम तकनीक पर आधारित यह परियोजना महाराष्ट्र में अपनी तरह की पहली परियोजना होगी।
कचरा प्रक्रिया की व्यवस्था ठप
स्मार्ट सिटी बनने को अग्रसर नागपुर में कचरे के निस्तारण की व्यवस्था पर हुए बैठक में एक साल से ठप है। सोमवार को इस मुद्दे पर मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर और स्वच्छता मिशन के संबंधित अधिकारियों की बैठक में आठ दिन में इस विषय पर प्रस्ताव पेश किए जाने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि भांडेवाड़ी में कचरे से बिजली उत्पादन का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है।
पूंजी की कमी बनी बाधा
परियोजना के तहत एस्सेल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के तत्वावधान में नागपुर सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड 218.80 करोड़ रुपए का निवेश कर नवीनतम तकनीक से लैस प्लांट स्थापित करने वाली थी। इसके तहत यहां प्रतिदिन 800 टन सघन कचरा प्रोसेस कर बिजली बनाया जाना है। पंूजी की कमी से जूझ रही कंपनी तीन वर्ष में यूनिट तैयार करने का दावा करने के बावजूद अब तक काम शुरू नहीं कर पाई है। उल्लेखनीय है कि नागपुर में रोज लगभग 1100 टन सघन कचरा निकलता है, जिसे भांडेवाड़ी डंपिंग यार्ड परिसर तक पहुचाया जाता है। इस प्लांट में सघन कचरे को प्रोसेसिंग कर 11.5 मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मैदान में उतरे हैं नागपुर से 33 और रामटेक से 20 उम्मीदवार
दैनिक भास्कर हिंदी: रेलवे में नकली पानी का भंडाफोड़, नागपुर के यात्रियों ने पेट्रीकार स्टाफ को पकड़ा रंगेहाथ
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर से 39 व रामटेक से 24 नामांकन दाखिल, 28 को साफ होगी स्थिति
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा सुरक्षा बंदोबस्त, विस्फोटक किए जा सकेंगे डिस्पोज
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर यूनिवर्सिटी का गजब कारनामा एक ही दिन और समय पर 2 पेपर