येरड़ के किसान का चने का ढेर जलकर खाक

Yerad farmers heap of gram burnt to ashes
येरड़ के किसान का चने का ढेर जलकर खाक
आर्थिक संकट येरड़ के किसान का चने का ढेर जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, अमरावती । चांदुर रेलवे तहसील के येरड बाजार के किसान भीमराव बोरकर के खेत में रखे चने के ढेर को आग लगने से 25 क्विंटल चना जलकर खाक हो गया। घटना में किसान का लगभग सवा लाख रुपए का नुकसान होने से वह आर्थिक संकट में आ गया है।  जानकारी के मुताबिक चांदुर रेलवे तहसील के येरड ग्राम के किसान भीमराव प्रकाश बोरकर ने एकलारा खेत शिवार में 3 एकड़ खेती बटाई से लेकर उसमें चने की फसल की बुआई की थी। फसल आने के बाद उसका ढेर किसान ने खेत में ही लगा रखा था, लेकिन किसी शरारती तत्व ने चने के इस ढेर को आग लगा दी। घटना में किसान का 25 क्विंटल चना जलकर खाक हो गया। जिससे उसका 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आर्थिक संकट में आए इस किसान को नुकसान भरपाई देने की मांग नागरिकों ने की है। 
 

Created On :   19 March 2022 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story