- Home
- /
- यस बैंक घोटाला : राणा कपूर की...
यस बैंक घोटाला : राणा कपूर की अंतरिम राहत बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई । मुंबई की विशेष अदालत ने घूसखोरी से जुड़े एक कथित मामले में आरोपी यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को गिरफ्तारी से मिली अंतरिम राहत को 16 जुलाई तक के लिए बढ़ा है। न्यायाधीश ने अंतरिम राहत की यह अवधि सीबीआई की ओर से मामले को लेकर जवाब न दायर करने के चलते बढ़ाई है। इससे पहले कोर्ट ने कपूर को 11 जुलाई तक के लिए गिरफ्तारी से राहत दी थी।
कपूर के खिलाफ यह मामला सीबीआई ने दर्ज किया है। कपूर पर एक भवन निर्माण कंपनी से 307 करोड़ रुपए की घूस लेने का आरोप है। इस पैसे से दिल्ली के लुटियनमार्ग पर बंगला खरीदा गया था। यह घूस कथित रूप से अवंथा समूह की ओर से दी गई थी। ताकि उसे बैंक के 1900 करोड़ रुपए के कर्ज के मामले से राहत मिल सके। गौरतलब है कि कपूर फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जुड़े मामले को लेकर जेल में बंद है।
Created On :   11 July 2020 5:58 PM IST