नागरिकों के अभाव में येवदा की ग्रामसभा स्थगित

Yevdas Gram Sabha postponed due to lack of citizens
नागरिकों के अभाव में येवदा की ग्रामसभा स्थगित
अमरावती नागरिकों के अभाव में येवदा की ग्रामसभा स्थगित

डिजिटल डेस्क, येवदा(अमरावती)। पिछली बार भारी हंगामे व मारपीट के कारण स्थगित हुई येवदा की ग्रामसभा मंगलवार 10 मई को फिर से बुलाने के बाद कड़ी धूप में ग्रामवासियों की गैरमौजूदगी के कारण फिर से स्थगित कर दी गई है।  येवदा के 17 सदस्यों वाले ग्राम पंचायत की ग्रामसभा पिछली बार हंगामे के कारण स्थगित कर दी थी। िजसे मंगलवार को सुबह 11 बजे बुलाया था। ग्रामसभा में सरपंच प्रतिभा माकोडे, उपसरपंच मुजम्मिल जमादार, सचिव निरंजन गायगोले सहित सभी सदस्य मौजूद थे। लेकिन कड़ी धूप के कारण 20 से 25 की संख्या में ही ग्रामवासी इस ग्रामसभा में उपस्थित रहे। जबकि ग्रामसभा में कम से कम 100 नागरिक मौजूद रहना अनिवार्य है और उनकी मौजूदगी का रिकॉर्ड भी ग्राम पंचायत के पास रहना आवश्यक है, अन्यथा कोरम के अभाव में ग्रामसभा को स्थगित करना पड़ता है।

कोरम के अभाव के कारण ही यह ग्रामसभा स्थगित कर दी गई। ग्रामवासियों का कहना था कि वर्तमान में सूरज आग उगल रहा है, ऐसे में सुबह 11 बजे ग्रामसभा का आयोजन कर कड़ी धूप में नागरिकों को ग्रामसभा में उपस्थित रहना संभव नहीं है।  जबकि ग्रापं प्रशासन को इसके पूर्व दोपहर 4 बजे के बाद ग्रामसभा लेने की मांग ग्रामवासियों द्वारा की गई थी। लेकिन ग्रापं प्रशासन ने ग्रामवासियों की इस मांग की अनदेखी कर सुबह 11 बजे ग्रामसभा बुलाई। जिसमें ग्रामवासी उपस्थित नहीं रह सके और कोरम के अभाव में उसे स्थगित कर देना पड़ा। अब देखना है कि स्थगित हुई यह ग्रामसभा की तिथि कब घोषित की जाती है। इस संबंध में सरपंच प्रतिभा माकोडे और सचिव निरंजन गायगोले से संपर्क कर सभा के स्थगिति के बारे में प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया तो वह उपलब्ध नहीं हो पाए। इस कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी। 

जल्द ही होगी ग्रामसभा 
स्थगित हुई ग्रामसभा मंगलवार 10 मई को सुबह 11 बजे नागरिकों की सुविधा के हिसाब से बुलाई गई थी। लेकिन केवल 25 ग्रामवासी ही इस ग्रामसभा में उपस्थित हुए। कोरम के अभाव में इसे फिर से स्थगित करना पड़ा। अब जल्द ही ग्रामवासियों की सुविधा के हिसाब से ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा।  - मुजम्मिल जमादार, उपसरपंच, येवदा

शाम के समय लेना उचित 
ग्रामसभा का आयोजन ग्रामीणों की सुविधा के हिसाब से शाम 4 बजे के बाद करना चाहिए। ग्रामसभा काे लेकर गांव में लाउडस्पीकर घूमाना चाहिए। ताकि सभी ग्रामवासियों को इसकी जानकारी मिल सके। तभी ग्रामवासी बड़ी संख्या में ग्रामसभा में उपस्थित रह सकते हैं। - प्रदीप वड़तकर, जिला संपर्क प्रमुख, प्रहार संगठन

Created On :   11 May 2022 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story