- Home
- /
- इच्छाशक्ति, दृढ़ता के साथ अपनाएं...
इच्छाशक्ति, दृढ़ता के साथ अपनाएं योग विधा : मिश्रा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ठंड के मौसम में स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल में योग काफी मददगार है। शहर में ठंड बढ़ने के साथ-साथ योग साधकों की संख्या भी बढ़ रही है। चिटणीस नगर उद्यान में दैनिक भास्कर की ओर से आयोजित योग भास्कर की दसवीं श्रृंखला के छठवें और समापन चरण का आयोजन किया गया। इस दौरान योगाचार्य हंसराज मिश्रा ने इच्छाशक्ति और दृढ़ता से योग क्रियाओं को अपनाने की सलाह दी। इसके साथ ही ध्यान का महत्व भी समझाया। उन्होंने कहा कि योग में ध्यान महत्वपूर्ण होता है। सत्र की शुरुआत योग साधनारंभ में ओंकार का उच्चारण और वेद मंत्रों के सामूहिक पाठ से किया गया जिससे योग प्रांगण गुंजायमान और योगमय हो गया। उन्होंने कहा िक योग की फलश्रुति ध्यान के बिना अधूरी मानी गयी है। स्वास प्रेक्ष्या के आलंबन से मानसिक एकाग्रता के लिए ध्यान साधना भी करवायी गयी।
इनका रहा सहयोग
इस अवसर पर माधवबाग के वैद्यों ने साधकों को स्वास्थवर्धक टिप्स और अन्य लाभप्रद जानकारियां प्रदान कीं। समापन शिविर मे प्रभाग के नगरसेवक किशोर कुमेरिया, एड नामदेव फटींग, गुलाब उमाठे, अमित मिश्रा, मंगला चरडे विशेष रूप से उपस्थित थे। "योग भास्कर" शिविर के समन्वयक राजेश मिश्रा, हिंमाशु मिश्रा, दिलिप मुरकुटे का विशेष सहयोग रहा। साथ ही प्रभाकर मस्के, सुधाकर भर्रे, गिरधारीलाल बोबचे, सुनील आदमने, पीतांबर टोपरे, विजय पोहने, वासुदेव कातुरे, डॉ. प्रकाश आडे, डॉ. भुरे, अनिल वाघ मदन हरडे, सुनंदा राऊत, मंगला चरडे, प्रमिला कलंबे, सविता खडतकर, सुनंदा नांदुरकर, अनिसा बेगम, संध्या आचार्य, छाया भूरे, गंगाधर नागपुरे, परशुराम उगले, रमेश वैद्य राऊत, बालपांडे, असलम बेग आदि का सहयोग रहा।

Created On :   17 Dec 2018 11:30 AM IST