- Home
- /
- ‘आप बोलते मीठा, लेकिन लिखते हैं...
‘आप बोलते मीठा, लेकिन लिखते हैं तीखा’

डिजिटल डेस्क, नागपुर । विकास योजनाओं के विरोध से संबंधित केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के पत्र पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जवाब देते हुए कहा कि आप बोलते मीठा हैं, लेकिन लिखते तीखा हैं। राज्य के विकास के लिए मिलजुलकर काम करने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि विकास के मामले में कोई बाधा नहीं आने देंगे। गडकरी के कार्य व व्यक्तित्व की सराहना भी उन्होंने की। बाल ठाकरे को याद करते हुए कहा कि विकास के मामले में गडकरी पर पूरा भरोसा है। मेट्रो रेलवे के कस्तूरचंद पार्क सेक्शन व फ्रीडम पार्क उद्घाटन समारोह के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वे बोल रहे थे।
सांसद पर आरोप
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कुछ दिन पूर्व श्री ठाकरे को पत्र लिखकर निवेदन किया था कि विकास कार्य के मामले में कुछ लोग बाधा डाल रहे हैं। ठेकेदारों को काम नहीं करने दिया जा रहा है। ऐसा रहा तो राज्य में विकास कार्य नहीं हो पाएगा। इस पत्र के बाद ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शिवसेना के वाशिम क्षेत्र के नेताओं को विकास कार्य में बाधा पहुंचाते व ठेकेदार का विरोध करते दिखाया गया था। शिवसेना संासद भावना गवली पर आरोप लगा था कि वह काम में बाधा डाल रही हैं। इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी चल रही है। शिवसेना की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि विकास योजनाओं का विरोध करने वालों में भाजपा के नेता भी शामिल हैं। इसी विषय का जिक्र मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में किया।
हमें आजादी ऐसे ही नहीं मिली
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र की संस्कृति लोगों को जोड़ती है। हमें आजादी ऐसे ही नहीं मिली। प्रगति व विकास के मामले में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने देंगे। उन्होंने टिप्पणी की कि केवल ऊपरी तौर पर विकास न कर शहर के अंदरूनी हिस्सों का भी सौंदर्यीकरण होना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि नागपुर के साथ ही मुंबई व नाशिक के विकास पर भी विचार किया जाना चाहिए। इस पर श्री गडकरी ने घोषणा की कि मुंबई व ठाणे के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय नगर विकास, पेट्रोलियम व नैसर्गिक वायु मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, पालकमंत्री नितीन राऊत, पशुपालन मंत्री सुनील केदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण प्रमुखता से उपस्थित थे।
हमें आजादी ऐसे ही नहीं मिली
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र की संस्कृति लोगों को जोड़ती है। हमें आजादी ऐसे ही नहीं मिली। प्रगति व विकास के मामले में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने देंगे। उन्होंने टिप्पणी की कि केवल ऊपरी तौर पर विकास न कर शहर के अंदरूनी हिस्सों का भी सौंदर्यीकरण होना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि नागपुर के साथ ही मुंबई व नाशिक के विकास पर भी विचार किया जाना चाहिए। इस पर श्री गडकरी ने घोषणा की कि मुंबई व ठाणे के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय नगर विकास, पेट्रोलियम व नैसर्गिक वायु मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, पालकमंत्री नितीन राऊत, पशुपालन मंत्री सुनील केदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण प्रमुखता से उपस्थित थे।
Created On :   21 Aug 2021 3:39 PM IST