नेशनल सिंगिंग काम्पिटिशन में नन्हा हिमांशु विनर  

young boy of the city is  winner in the National Dance and Singing Competition
नेशनल सिंगिंग काम्पिटिशन में नन्हा हिमांशु विनर  
नेशनल सिंगिंग काम्पिटिशन में नन्हा हिमांशु विनर  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरनगरी का नाम एक बार फिर रोशन हुआ। शहर का नन्हा बालक हिमांशु नेशनल डांस एंड सिंगिंग काम्पिटिशन में विनर बना है।  हिमांशु सुनील शहाकार ने हाल में उत्तर प्रदेश के  आगरा  में हुई 10वीं नेशनल डांस एंड सिंगिंग स्पर्धा में हिस्सा लिया था। इस स्पर्धा में हिमांशु ने देश में तीसरा क्रमांक हासिल किया। स्पर्धा में देश भर से अनेक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। हिमांशु (बिटू) जानकी ज्ञान गंगा कॉन्वेंट में चौथी कक्षा का छात्र है। फिलहाल वह नंदनवन स्थित श्रीकृष्ण नगर  के  ओमकार निनाद संगीत क्लास में प्रवीण देशपांडे के मार्गदर्शन में गीत-संगीत का प्रशिक्षण ले रहा है। हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय न्यू डांस फेडरेशन आफ इंडिया के गोपाल सर और प्रवीण देशपांडे सर सहित   अपनी मम्मी , दादा-दादी व शिक्षकों को दिया  है।  संगीत के साथ शिक्षा में तेज हिमांशु के उज्जवल भविष्य की कामना उसके शिक्षकों व शुभचिंतकों ने की  है।  कर्यक्रम में हिमांशु की मम्मी किरण शहाकार, नीरज टेकाम, सागर व अन्य उपस्थित थे

विदर्भ गाॅट टैलेंट की रंगारंग पेशकश
विदर्भ सिंधी विकास परिषद व इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विदर्भ गाॅट टैलेंट का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम वसंतराव देश्पांडे सभागृह में हुआ। इस दौरान कलाकारों ने नृत्य व गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथि के रूप में एनसीपीएसएल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दादा घनश्यामदास कुकरेजा, विदर्भ सिंधी विकास परिषद के अध्यक्ष डाॅ. विंकी रुघवानी, मनपा स्थायी समिति सभापति वीरेंद्र कुकरेजा, इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गौरी धोंड, हरीश बाखरू, डाॅ. आई. पी. केसवानी, प्रताप मोटवानी, मीना असरानी, जगदीश मिहानी उपस्थित थे। प्रस्ताविक डाॅ. रुघवानी ने किया। अतिथि परिचय क्लब की नागपुर ईस्ट की अध्यक्षा रश्मि कौरानी ने दिया। कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावन खिलाड़ी रजनीश गुरबानी, रौनक साधवानी, रोहन गुरबानी का सत्कार किया गया। संचालन प्रणब पंजाबी ने किया। सफलतार्थ पी. टी. दारा, गोपाल खटवानी, लीना रुघवानी, शोभा भागिया, भारती आसुदानी, विजय विधानी, रश्मि हरिरामानी, प्रतिभा आसुदानी, अर्जुनदास आसुदानी, ज्योति मोटवानी, स्वाति रूचंदानी, निशा दुआ, मनीषा चौधरी ने परिश्रम किया।


 

 

 

Created On :   19 Dec 2018 12:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story