फांसी लगाकर युवा किसान ने की खुदकुशी

Young farmer committed suicide by hanging
फांसी लगाकर युवा किसान ने की खुदकुशी
अमरावती फांसी लगाकर युवा किसान ने की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, धामणगांव रेलवे(अमरावती)। अतिवृष्टि व लगातार बारिश के चलते चार एकड़ मंे लगाई गई फसल पूरी तरह बर्बाद होने से निराश होकर युवा किसान ने खुद के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृत किसान का नाम मंगेश दिगांबर खातखिडे (40) बताया गया है। यह घटना धामणगांव रेलवे तहसील के ग्रांव दाभाड़ा में रविवार, 9 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे के दौरान सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मंगेश के पिता दिगांबर खातखिडे के नाम से पश्तैनी चार एकड़ जमीन हैं। जो मंगेश संभालता था। लेकिन इस वर्ष अतिवृष्टि व लगातार बारिश से खेत में लगी फसल पूरी बर्बाद हो गई थीं। िजससे वह आर्थिक संकट में घिर गया था। जिससे परेशान होकर उसने खुदकुशी कर ली। मंगेश के परिवार में माता-पिता व एक भाई है।
 
 


 

Created On :   10 Oct 2022 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story