- Home
- /
- रोटावेटर से खेत की सफाई करते समय...
रोटावेटर से खेत की सफाई करते समय युवा किसान की मृत्यु

डिजिटल डेस्क, वरुड़ अमरावती। खेत में रोटावेटर से कार्य करते समय चालक की मृत्यु होने की घटना मंगलवार 17 मई रात के दौरान राजुरा बाजार खेत शिवार में घटित हुई। मृतक किसान का नाम आशीष दिलीप ढोरे (30) है। मृत्यु के कारणों अब तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक राजुरा बाजार निवासी आशीष दिलीप ढोरे (30) ट्रैक्टर पर चालक के रूप में काम करता था। वह रोटावेटर चला रहा था। खेत की मशागत करते समय अचानक वह ट्रैक्टर से नीचे गिरकर लहूलुहान खेत में पड़ा था। जब पड़ोस के खेत में काम करने वाले प्रमोद बहुरुपी ने जब खेत में आकर देखा तो उन्हें ट्रैक्टर की आवाज आ रही थी किंतु उस पर चालक आशीष नदारत था। प्रमोद ने खेत में तलाश की तो आशीष खून से सनी हालत में पड़ा दिखाई दिया। उन्होंने गांव में जाकर आशीष के परिजनों को इसकी जानकारी दी और वरुड़ पुलिस को खबर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए वरुड के ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया। वरुड़ पुलिस ने मामला आकस्मिक मृत्यु के रूप में दर्ज किया है। आकाश के मृत्यु के निश्चित कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Created On :   19 May 2022 1:33 PM IST