- Home
- /
- युवा किसान की कुएं में गिरने से...
युवा किसान की कुएं में गिरने से मृत्यु

डिजिटल डेस्क,वरुड़. अमरावती । शेंदुरजनाघाट के राजकमल चौक परिसर निवासी युवा किसान की पिंपलशेंडा खेत शिवार में बाबाराव गणोरकर के खेत के कुएं में गिरने से मौत हो गई। प्रकरण में वरुड़ पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शेंदुरजनाघाट में अनिकेत रमेश चौधरी नामक (30) वर्षीय युवक अपने परिवार के साथ राजकमल चौक परिसर में रहता था तथा मजदूरी कर अपना जीवन व्यतीत कर रहा था। अनिकेत मंगलवार की सुबह गांव के विजय अकर्ते के साथ पिंपलशेंडा खेत शिवार में जनता शिक्षण संस्था के सचिव बाबाराव गणोरकर के खेत में संतरे की कलम पर दवा का छिड़काव करने गया था।
दोनों ने खेत में पहुंचने के बाद विजय अकर्ते दवा छिड़काव की दवा लेने तिवसाघाट चला गया और दवा लेकर 8 बजे के करीब खेत में पहुंचा। उस समय उसे अनिकेत नहीं दिखाई देने पर उसकी तलाश की तो वह कुएं में दिखाई दिया। घटना की जानाकरी विजय अकर्ते ने खेत मालिक व पुलिस को दी। वरुड़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर अनिकेत को कुएं से बाहर निकाला। जांच करने पर उसकी मौत हो गई थी। शव को शवविच्छेदन के लिए लिए वरुड़ ग्रामीण रुग्णालय में भेजा गया। घटनास्थल की जांच करने पर अनिकेत दवा का छिड़काव करने के लिए कुएं से पानी निकालते समय कुएं की लकड़ी सड़ी होने के कारण अनिकेत द्वारा उस पर पैर रखकर पानी निकालते समय लकड़ी टूटने से अनिकेत कुएं में गिर गया होगा। जिससे यह घटना हुई है यह संदेह व्यक्त किया जा रहा है। प्रकरण में वरुड़ पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
Created On :   28 April 2022 2:58 PM IST