- Home
- /
- ढाकुलगांव के युवा किसान ने लगाई...
ढाकुलगांव के युवा किसान ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, धामणगांव रेलवे( अमरावती)। 4 साल से लगातार अतिवृष्टि के कारण फसले नष्ट होने और बैंक का कर्ज तथा बिजली आपूर्ति खंडित करने के लिए परेशान करने से त्रस्त होकर एक 40 वर्षीय युवा किसान ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना तहसील के ढाकुलगांव में सोमवार को सुबह घटित हुई।जानकारी के मुताबिक खुदकुशी करने वाले किसान का नाम सुरेंद्र प्रभाकर बाभुलकर (40) है। सुरेंद्र के पास ढाई एकड़ खेत है।
4 साल से लगातार अतिवृष्टि के कारण फसलें नष्ट हो रही हैं। कुछ वर्ष पूर्व इस युवा किसान ने अपने खेत में संतरे के पेड़ लगाए थे। लेकिन इन संतरा पेड़ों से उसे कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार पिछले सप्ताह में 200 संतरे के पेड़ उसने नष्ट कर दिए। अंजनसिंगी के बैंक का कर्ज और कृषि पंप के बिजली बिल का बकाया अदा करने के लिए डाले जा रहे दबाव के कारण सुरेंद्र काफी परेशान हो गया था। साथ ही पिता की बीमारी से वह काफी चिंतित था। इसी परेशानी के चलते सुरेंद्र ने सोमवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक किसान के पीछे माता-पिता, पत्नी और 6 वर्ष का बेटा है। पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है।
Created On :   25 Jan 2022 2:26 PM IST