- Home
- /
- शहानूर नदी में बह गया युवा किसान
शहानूर नदी में बह गया युवा किसान

डिजिटल डेस्क, येवदा (अमरावती)। येवदा निवासी युवा किसान की नदी में आए तेज बहाव में युवा किसान बह जाने का मामला सामने आया है। रेस्क्यू पथक ने तुरंत मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत कर तलाश शुरू की है, लेकिन देर शाम तक युवा किसान का पता नहीं चल पाया था। जानकारी के मुताबिक किसान का नाम समिउल्ला जहागीर खान (37) बताया गया है। किसान को खेती में जाने के लिए हमेशा नदी के उस पार आना-जाना करना पड़ता था। सुबह 8 बजे समिउल्ला नदी पार कर खेत में पहुंचा था। खेत का कामकाज निपटाकर वह वापस उसी नदी के रास्ते घर लौट रहा था, लेकिन अचानक नदी में बाढ़ की स्थिति निर्माम होने से पानी का बहाव तेजी से होने लगा और उसी के लपेटे में समिउल्ला आकर बह गया। जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई। इस तरह की घटना पहले भी गांव में घटित हो चुकी है। नदी पर पुल के निर्माणकार्य को लेकर कई बार मांग की है, लेकिन नजरअंदाज करने से स्थानीय गांववासियों को जान हथेली में लेकर जाना पड़ता है। घटना की जानकारी रेस्क्यू पथक को मिलते ही एक दल मौके पर पहुंचा। नदी में बह गए युवक किसान की तलाश शुरू की गई, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल पाया था।
Created On :   21 Sept 2022 3:24 PM IST