पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला

Young man attacked with knife in old enmity
पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला
पुरानी रंजिश में युवक पर चाकू से हमला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तहसील  थाना क्षेत्र में एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने चाकू से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। घायल गणेश बागड़े की शिकायत पर आरोपी मन्या उर्फ मनोज हेड़ाऊ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार टिमकी दादरापुल पौनीकर मोहल्ला निवासी गणेश 7 अप्रैल को अपने मित्र सागर ठाकुर के साथ पुराने विवाद को सुलझाने मन्या उर्फ मनोज हेडाऊ के घर पर गया था। इस दौरान आरोपी ने गणेश को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया।

पुलिस की आवाज सुनकर भाग रहा था, पकड़ा गया
शांतिनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक संदिग्ध आरोपी अरविंद धनसुरे को आवाज दी। पुलिस की आवाज सुनकर वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। 7 अप्रैल को पुलिस ने कार्रवाई की। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह प्लाॅट नं. 577, कुशीनगर, जरीपटका में रहता है। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से एक चाकू मिला। आरोपी के खिलाफ शांति नगर थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस आरोपी पर कई अापराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी के मार्गदर्शन में शांति नगर के वरिष्ठ थानेदार गजानन जामदार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

घर का ताला तोड़कर 4.21 लाख का माल चोरी 
कपिल नगर थाना क्षेत्र के समता नगर इलाके में रिश्तेदार के यहां अंतिम संस्कार में जाने पर एक बंद मकान का ताला-कुंडी तोड़कर चोर घर में घुसे और सोने के गहने सहित करीब 4 लाख 21 हजार रुपए का माल चुरा ले गए। घटना अनिल वहाने के मकान में 6 से 7 अप्रैल के बीच हुई।

साली की हुई थी कोविड से मौत
पुलिस के अनुसार समता नगर में शिवप्रसाद ले-आउट निवासी अनिल वहाने ने पुलिस को बताया कि, 5 अप्रैल को उनकी साली की कोविड से मौत हो गई थी। 6 अप्रैल को वह मकान को ताला लागकर कर परिवार के साथ साली के घर गए थे। इस दौरान अज्ञात चोर ताला-कुंडी तोड़कर घर में घुसे और अलमारी में रखे सोने के गहने चुरा ले गए। वापस लौटने पर चोरी की बात पता चली, तब अनिल ने कपिल नगर थाने में घटना की शिकायत की। कपिल नगर थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक कालुके ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 454, 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 

Created On :   9 April 2021 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story