पुरानी खदान में युवक को पडा मिला हीरा

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना में हीरा पाने की तमन्ना हर किसी की होती है किन्तु हीरा उन्ही को मिलता है जो किस्मत के धनी होते है पन्ना के जरूआपुर ग्राम निवासी इन्द्रजीत सरकार पिता रविन्द्र नाथ सरकार की किस्मत उस चमक उठी जब वह जरूआपुर स्थित उथली हीरा खदान में एक खुदी पडी खदान के कंकडों को देख रहे थे उसी दौरान उनकी नजर कंकडो के बीच पडे एक हीरे पर पड गई जिसे उठाकर उन्होने देखा तो वह हीरा ही था। जिसके सत्यापन के लिए इन्द्रजीत अपने साथियों के साथ हीरा कार्यालय पहँुचे और पुष्टि होने पर उनके द्वारा तौल करवाकर ४.३८ कैरट वजनी उज्जवल क्वालिटी का हीरा कार्यालय में जमा करवाया गया है हीरा कार्यालय में इन्द्रजीत द्वारा जमा करवाए गए हीरे को अगली नीलामी मेें बोली के लिए रखे जाने की जानकारी हीरा पारखी अनुपम सिंह द्वारा दी गई है। बताया जा रहा है कि हीरा की क्वालिटी काफी अच्छी है और उस पर अच्छा भाव मिलेगा।
Created On :   13 Jan 2023 4:54 PM IST