बेरोजगारी से त्रस्त होकर युवक ने लगाई फांसी

Young man hanged due to unemployment
बेरोजगारी से त्रस्त होकर युवक ने लगाई फांसी
बेरोजगारी से त्रस्त होकर युवक ने लगाई फांसी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन में बेरोजगारी से त्रस्त होकर युवक ने फांसी लगा ली। उसकी मौत हो गई। वाठोड़ा थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया। मृतक राधाकृष्ण नगर निवासी राजेश उमरेडकर (26) है। राजेश सुबह अखबार बांटने का काम करता था।  दिनभर साड़ी की दुकान में काम करता था। लॉकडाउन में राजेश की नौकरी जाने के बाद उसे नए काम तलाश थी, लेकिन उसे नया काम नहीं मिल रहा था। घर खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। इससे त्रस्त होकर रविवार को राजेश ने छत में लगे होने के ऐंगल को रस्सी बांधकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। राजेश को पिता नहीं है।  मां मानसिक रोगी है। बड़ा भाई प्रकाश भी निजी काम करता है।

Created On :   4 May 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story