पत्नी व बेटी की हत्या कर खुद फांसी पर झूला युवक

Young man hanged himself after killing wife and daughter
पत्नी व बेटी की हत्या कर खुद फांसी पर झूला युवक
बीड : पत्नी व बेटी की हत्या कर खुद फांसी पर झूला युवक

डिजिटल डेस्क, बीड । सिरसाला में एक शख्स ने पत्नी व दो साल की  बेटी की हत्या कर खुद फांसी पर झूल गया। घटना का कारण अज्ञात है।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीड जिले के सिरसाला गांव में पत्नी शबनम शेख (22) व पुत्री अशिफिया शेख ( 2)  की देर रात  गहरी नींद में अल्लाबक्श अहमद शेख  ( 29) ने चाकू से  गोदकर हत्या कर दी। पत्नी व बेटी की हत्या करने के बाद अल्लाबख्श खुद फांसी पर झूल गया। शनिवार की सुबह घटना प्रकाश में आने पर सिरसाला पुलिस थाने सहायक निरीक्षक प्रदीप एकशिंगे , उपनिरीक्षक महेश विघ्ने ,शेलके ,मिसाल की टीम ने पहुंचकर पंचनामा किया।  शनिवार को  शव का  पोस्टमार्टम  अंबाजोगाई के अस्पताल में कर शव को परिजनों के हावाले किया  गया। चर्चा है कि घरेलू विवाद चलते अल्लाबख्श ने घातक कदम उठाया।  सिरसाला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।आगे की जांच पुलिस कर रही है ।

घटनास्थल से तीक्ष्ण हथियार बरामद
परिजनो से विवाद के चलते अल्लाबख्श ने पत्नी तथा बेटी को मौत के घाट उतारकर खुद आत्महत्या कर ली । मौके  से तीक्ष्ण हथियार मिला है । पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है।  प्रदीप एकशिंगे- सहायक निरीक्षक  सिरसाला पुलिस थाना 

Created On :   25 Sept 2021 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story