पबजी के चक्कर में फांसी पर झूला यवतमाल का युवक

Young man hanging on hanging in Pabjis affair
पबजी के चक्कर में फांसी पर झूला यवतमाल का युवक
पबजी के चक्कर में फांसी पर झूला यवतमाल का युवक

डिजिटल डेस्क, नेर (यवतमाल)। देश में कई लोगों की जान लेने वाले पबजी गेम के चक्कर में तहसील के पिंपरी मुख्त्यारपुर निवासी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम निखिल पुरुषोत्तम पीलेवान (23) है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निखिल पिछले 8 दिनों से ऑनलाइन पबजी गेम खेल रहा था। गुरुवार को निखिल के माता-पिता और भाई खेत में काम करने के लिए गए थे। निखिल घर में अकेला था। इस दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। निखिल के भाई मितेश ने नेर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

मितेश ने अपनी शिकायत में कहा है कि पबजी गेम के कारण निखिल की मानसिक स्थिति खराब हो गई थी। वह पिछले 8 दिनों से घर में यही खेल खेलता रहता था। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए नेर ग्रामीण अस्पताल भेज दिया। यवतमाल जिले में पबजी से जान जाने की यह पहली घटना है। निखिल के परिजनों का कहना है कि इस गेम पर पाबंदी लगाई गई होती तो इसकी जान बच सकती थी। यह खेल खेलने वाले युवा सतर्कता बरतें। इस मामले की जांच पीआई प्रशांत मसराम के मार्गदर्शन में बीट जमादार राजेश भगत, निलेश भवरे कर रहे हैं। निखिल की मौत से परिसर में शोक व्याप्त है। देहात में भी पब्जी खेल पहुंचने से खलबली मच गई है।

Created On :   26 Jun 2020 4:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story