- Home
- /
- भाभी के साथ मिलकर पिता की हत्या,...
भाभी के साथ मिलकर पिता की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा के ग्राम छुई के एक युवक ने अपनी भाभी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। मामले का खुलासा पुलिस जांच में हुआ। पुलिस ने बताया कि 60 वर्षीय भुन्नी पिता पचकोड़ी यादव के परिजनों ने उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मर्ग डायरी और थाने में दिए गए बयान में संदेह होने पर पुलिस ने बेटे विश्राम से पूछताछ की।
पूछताछ में सामने आया कि बड़े भाई की मौत के बाद भाभी से उसके संबंध थे। बीते शुक्रवार को पिता ने उन्हें साथ में देख लिया था। इस वजह से दोनों ने मिलकर पिता भुन्नी की लाठियों से पिटाई कर दी। जिसकी वजह से घायल होने पर उसे शुक्रवार की रात को अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने देवर और भाभी को गिरफ्तार कर धारा 302, 201, 34 के तहत मामला कायम किया है।
बेटे ने बताया था गिर गया पिता
भुन्नी को अस्पताल में भर्ती करने के दौरान बेटे विश्राम ने बताया था कि शुक्रवार को पिता भुन्नी जंगल में मवेशी चराने गया था। इस दौरान वह गिर गया था जिसकी वजह से उससे अंदरूनी चोटें आई है। अमरवाड़ा अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। यहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Created On :   22 April 2018 8:51 PM IST