- महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 61,695 कोरोना पॉजिटिव मिले, 349 की मौत हुई
- कोरोना संकट : ट्रेन सेवाओं को कोविड-पूर्व स्तर के 70 प्रतिशत तक बहाल किया गया
- कोरोना संक्रमण: राजस्थान में शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू
- दिल्ली कोरोना: कब्रिस्तान की पांच बीघा जमीन भरी, हर दिन आ रहे 15-20 शव
- RRvDC: उनादकट के बाद मिलर-मोरिस का कमाल, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की जीत
लिव इन पार्टनर ने की युवती की हत्या, संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

डिजिटल डेस्क (इंदौर)। शहर में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। प्रशांत चौबे, एडिशनल एसपी इंदौर का कहना है कि युवती के लिव इन पार्टनर ने हत्या की है। शुरुआती जानकारी में आपसी-झगड़े का पता चला है। विस्तृत जांच के बाद वास्तविक कारण का पता चलेगा। बताया जा रहा है कि युवक का गुरुवार रात को युवती से झगड़ा हो गया था। उसके बाद युवक ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद ही थाने भी पहुंच गया।
पुलिस के मुताबिक, शहर के जीवन बसेरा अपार्टमेंट में 22 वर्षीय मारिया नामक युवती का शव मिला है। युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। वह लिव इन रिलेशनशिप में अभिषेक नामक युवक के साथ रह रही थी। जांच में पता चला है कि दोनों से मिलने कई दूसरे लड़के भी आते थे। युवती मारिया और अभिषेक डे का चार दिनों से विवाद चल रहा था। युवक का घर बंगाली चौराहे पर था। युवती द्वारा अभिषेक के माता-पिता को कुछ अपशब्द कह दिए थे, जिसके बाद से वह गुस्से में था। मां-बाप को अपशब्द कहने के बाद अभिषेक देर रात युवती से बात करने पहुंचा, जहां पर विवाद के बाद उसने उसका गला दबाया और जब वह बेहोश होकर गिर पड़ी तो अभिषेक को यह समझ नहीं आया कि युवती की मौत हो गई है या वह जिंदा है। वह अपने एक दोस्त को सहायता के लिए लेकर आया। उसने बताया कि यह मर गई है। इसके बाद उसने थाने में जाकर इस घटना की जानकारी दी।