कोरोना से ठीक हुए युवा जूझ रहे अन्य स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से

Young people recovering from corona from other health related diseases
कोरोना से ठीक हुए युवा जूझ रहे अन्य स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से
कोरोना से ठीक हुए युवा जूझ रहे अन्य स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से

डिजिटल डेस्क, नागपुर । कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं। अधिकतर मरीजों में थकान, नींद नहीं आना, सांस फूलना, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या है। इसी को देखते हुए "पोस्ट कोविड" ओपीडी की शुरुआत विभिन्न अस्पतालों में हुई है।  नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल), इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान केंद्र (एम्स) में "पोस्ट कोविड" ओपीडी चल रही है। जिले में सबसे पहले मेडिकल अस्पताल में इसे शुरू किया गया था। शुरू में माना जा रहा था कि कोविड का प्रभाव युवाओं पर कम है। परंतु कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की ओपीडी में आने वालों में युवाओं की भागीदारी 47 प्रतिशत है। इससे साफ है कि ठीक होने के बाद भी कई तरह की परेशानियां युवाओं को है। इसका खुलासा मेडिकल अस्पताल से मिले आंकड़ों में हुआ है। यहां की "पोस्ट कोविड" ओपीडी में 20-40 वर्ष के युवा ज्यादा आ रहे हैं। 

31 अगस्त से 28 अक्टूबर तक 187 मरीज 
मेडिकल अस्पताल में 31 अगस्त से "पोस्ट कोविड" ओपीडी की शुरुआत हुई थी। मेडिकल के आंकड़ों के अनुसार, ज्यादातर मरीज 20 से 40 साल के हैं। ओपीडी में 31 अगस्त से 28 अक्टूबर तक कुल 178 मरीज अाए हैं। इसमें से 85 मरीज 20-40 वर्ष की आयु के हैं। इनमें 46 महिलाएं और 39 पुरुष शामिल हैं। इस हिसाब से 47 प्रतिशत मरीज युवा हैं। इसके अतिरिक्त 10-20 साल की उम्र के 3 मरीज आए, जिसमें 2 पुरुष 1 महिला, 40-50 आयु वर्ग के कुल 39 मरीजों में 18 पुरुष, 21 महिलाएं, 50-60 आयु वर्ग के 42 मरीजों में 19 पुरुष, 23 महिलाएं और 60-70 आयु वर्ग में केवल 9 मरीज आए। इसमें 5 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार 10-20 वर्ष के 1.6 प्रतिशत, 40-50 वर्ष के 21.91 प्रतिशत, 50-60 वर्ष के 23.59 प्रतिशत मरीज और 60-70 वर्ष के 5.05 प्रतिशत मरीज आए।

20 अगस्त से 20 सितंबर के बीच मिले थे ज्यादा मरीज
20 अगस्त से 20 सितंबर तक शहर में कोरोना का "पीक" था। बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले थे। इस दौरान प्रतिदिन होने वाली मृत्यु का आंकड़ा भी कई बार 50 के पार गया था। 

समस्या
काम करने पर जल्दी थकान होना, सांस लेने में तकलीफ, घबराहट, नींद नहीं आना, कमजोरी महसूस होने जैसी समस्याएं मरीजों को हो रही हैं। इस तरह की समस्याएं कोरोना होने के बाद कब तक रहती हैं, यह तय नहीं है।

जरूरत पड़ने पर दवाई दी जाती है
मरीजों को ज्यादातर जल्दी थकान होना, सांस लेने में तकलीफ होना, घबराहट, नींद नहीं आना, कमजोरी जैसी समस्याएं हो रही हैं। इसके लिए सही आहार, श्वसन व्यायाम और शारीरिक व्यायाम जरूरी है। जरूरत पड़ने पर दवाई दी जाती है।  डॉ. अविनाश गावंडे, अधीक्षक, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल
 

Created On :   31 Oct 2020 8:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story