लोगों की समस्याओं को दूर करने का 40 युवाओं ने उठाया बीड़ा, योजनाओं का दिलवा रहे लाभ

Young people took up the challenge to overcome other problems
लोगों की समस्याओं को दूर करने का 40 युवाओं ने उठाया बीड़ा, योजनाओं का दिलवा रहे लाभ
लोगों की समस्याओं को दूर करने का 40 युवाओं ने उठाया बीड़ा, योजनाओं का दिलवा रहे लाभ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आज हेल्थ, फाइनेंशियल, एजुकेशन आदि समस्याओं से सभी जूझ रहे हैं और प्रॉपर गाइडेंस नहीं मिलने से भटकते रहते हैं। ऐसे ही लोगों की समस्याओं का समाधान महायूथ समाजसेवी संगठन द्वारा किया जा रहा है। शहर के युवाओं ने मिलकर इस संस्था को बनाया है। इसमें लगभग 40 कार्यकर्ता शामिल हैं। ये कार्यकर्ता रोज सरकारी कार्यालयों, मेडिकल आदि विभागों में जाते हैं और वहां पर भटक रहे लोगों की समस्याओं का निराकरण करने में मदद करते हैं। महायूथ समाजसेवी संगठन के फाउंडर वाहिद अली ने बताया कि हमारी संस्था को 4 वर्ष हो गए है और अभी तक हम सैकड़ों लोगों काे मार्गदर्शन दे चुके हैं। पैसे देने के अलावा खाने की मदद तो सभी करते हैं, हमने लोगों को शिक्षित करने का काम शुरू किया। 

मिला योजना का लाभ
काम शुरू करना चाहता था, लेकिन इतनी पूंजी नहीं थी कि नया काम शुरू कर सकें। लोन के लिए क्या प्रोसेस होती है, क्या डॉक्यूमेंट्स लगते हैं, इसकी जानकारी नहीं होने से 1 वर्ष तक भटकता रहा। फिर एक सरकारी दफ्तर में कुछ युवा मिले, जिन्होने परेशानी का कारण पूछा। जो काम 1 साल से मैं नहीं कर पा रहा था, उन्होंने 6 महीने में पूरा करा दिया। आज मैंने दुकान डाल ली है और मेरी परिवार की आर्थिक स्थिति भी सुधर गई। 
शेषराव वाघमारे 

युवाओं की मदद से मिला लोन
हमें घर बनाना था, लेकिन घर बनाने के लिए हम कौन सी योजनाओं का लाभ ले सकते थे, इसकी जानकारी नहीं थी। जब मैं एक ऑफिस गई थी और घर के लिए स्कीम्स पूछी तो कार्यालय के कर्मचारी ने यह कहकर टाल दिया कि कोई योजना नहीं है। वहां एक-दो युवा बैठे थे। उन्होंने पूछा कि क्या समस्या है। फिर उन्होने उस कर्मचारी से बात की और मेरी समस्या का समाधान करवाया। उन युवाओं की मदद से मेरा छोटा सा घर बना गया है इस बात की खुशी है। 
माया मोटघरे 

स्कीम्स से करवाया पत्नी का इलाज
मेरी वाइफ की अतड़ियां सड़ गई थीं। इसके लिए ऑपरेशन बताया गया। आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से मुझे बहुत परेशानी हुई। उसके ऑपरेशन में लगभग 2 लाख रुपए लग गए। मैंने इसके लिए कर्ज भी लिया। मुझे कर्ज चुकाने में बहुत परेशानी हो रही थी फिर हॉस्पिटल में ही कुछ युवाओं ने मेरी परेशानी को देखते हुए कहा कि हम आपकी मदद करेंगे। उन्होने कुछ स्कीम्स के जरिए मेरा मुझे पैसा वापस कराया। मैंने जिन व्यक्तियों से कर्ज लिया था, उनका कर्ज भी चुका दिया। अगर मेरी मदद नहीं की गई होती है तो आज मुझे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता।
इकराम निजामी

Created On :   22 April 2019 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story