विश्वविद्यालयीन अंतिम वर्ष परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची युवा सेना

Youth army reached Supreme Court against university final year exam
विश्वविद्यालयीन अंतिम वर्ष परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची युवा सेना
विश्वविद्यालयीन अंतिम वर्ष परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची युवा सेना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षा के संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा निर्देशों के खिलाफ युवा सेना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे युवा सेना के प्रमुख हैं।   याचिका में दावा किया गया है कि कोरोना संकट के बीच परीक्षा के आयोजन से जुड़े यूजीसी के निर्देश अव्यवहारिक व खेदजनक हैं। क्योंकि वर्तमान में स्थिति परीक्षा आयोजित करने लायक नहीं है।

राज्य में आपदा प्रबंधन व महामारी कानून लागू है। इस परिस्थिति में परीक्षा आयोजित करने से जुड़ा निर्णय लेने का अधिकार हर राज्य के संबंधित विश्वविद्यालयों को देने का निर्देश दिया जाए। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को सितंबर के अंत तक परीक्षा का आयोजन करने को कहा है।  याचिका के अनुसार वर्तमान परिस्थिति में परीक्षा के संबंध में यूजीसी का आदेश ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे यूजीसी अपनी अधिकारों का दुरुपयोग कर रहा है। याचिका में कहा गया है कि यदि रिजल्ट के निर्धारण के बारे मे यूजीसी ने कोई निष्कर्ष तैयार किया हो तो उसे सभी विश्वविद्यालयों को भेजा जाए। उसे सभी मानेंगे। 
 

Created On :   18 July 2020 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story