पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने वाला युवक गिरफ्तार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने वाला युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीताबर्डी के महाजन मार्केट में महिला से विवाद कर रहे एक व्यक्ति को समझाने गए पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने के मामले में आरोपी मिलिंद गावंडे  (32) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बार-बार समझाने पर पुलिस से ही उलझ रहा था
पुलिस के अनुसार 13 जून को शाम करीब 4.30 बजे सीताबर्डी थाने के पुलिसकर्मी सुदाम डकरे को पुलिस नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि, महाजन मार्केट में पार्किंग के पास विवाद हो रहा है। सुदाम घटनास्थल पर पहुंचे। वहां महिला और पुरुष के बीच विवाद शुरू था। सुदाम ने विवाद कर रहे मिलिंद गावंडे (33), मालीपुरा, सीताबर्डी निवासी को समझाने की कोशिश की, तो वह उनसे ही उलझ गया। सुदाम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मिलिंद गावंडे को सरकारी काम में बाधा डालने के मामले गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ थानेदार अतुल सबनीस के मार्गदर्शन में जांच शुरू है

कट्टे के साथ युवक को धरदबोचा
तात्या टोपे नगर स्थित अत्रे ले-आउट में देर रात देसी कट्टा बेचने की फिराक में खड़े एक युवक को  बजाज नगर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी से देसी कट्टा और बाइक जब्त की गई है। आरोपी सुगत उर्फ डीजे मधुकर सावरकर (25), आंबेडकर नगर निवासी है। 

31 हजार का माल जब्त
रविवार-सोमवार की दरमियानी रात मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने  अत्रे नगर ले-आउट परिसर में बाइक पर बैठे आरोपी सुगत को घेर लिया और कब्जे में लेकर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास देसी कट्टा मिला। पूछताछ में सुगत सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बाइक सहित कुल 31 हजार रुपए का माल जब्त िकया है। वरिष्ठ निरीक्षक शुभांगी देशमुख, सहायक निरीक्षक रिजवान खान, उप-निरीक्षक पराग फुलझेले, राजेश बोंडे, योगेश तिवारी आदि ने कार्रवाई की। 
 

Created On :   15 Jun 2021 4:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story