- Home
- /
- दुग्ध उत्पादन से जुड़कर युवा बढ़ा...
दुग्ध उत्पादन से जुड़कर युवा बढ़ा सकते हैं आमदनी : कलेक्टर

डिजिटल डेस्क सीधी। विकासखंड सिंहावल में 1 जून को आयोजित खंडस्तरीय स्व-रोजग़ार सम्मेलन में कलेक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि युवा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही स्वरोजगार योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में लोगों के खर्चे बढ़ गए हैं। इन बढ़े हुए खर्चों को तभी पूरा किया जा सकता है, जब परिवार के सभी लोग इनकम करें। उन्होंने कहा कि उन्होंने सुझाव दिया कि युवाओं को डेयरी जैसे धंधों से जुड़ कर अपनी आय बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
कुमार द्वारा सिहावल क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन की अपार संभावनाओं के मद्देनजऱ पशुपालन विभाग में संचालित योजनाओं का लाभ लेकर ज़्यादा से ज़्यादा दूध दुग्ध उत्पादन के व्यवसाय करने एवं महिलाओं से स्व सहायता समूह में ज़्यादा से ज़्यादा भागीदारी कर रोजग़ार बड़ाने का आह्वान किया गया। कुमार ने कहा कि सरकारी नौकरी हर व्यक्ति को संभव नहीं है इसलिए जि़ले में रोजग़ार मेला लगाया जाता है जिससे बेरोजग़ार युवकों को रोजग़ार से जोड़ा जा सके। डी एस यादव प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा सम्मेलन के उद्देश्य एवं विभाग में संचालित मुख्यमंत्री स्व रोजग़ार योजना, मुख्यमंत्री युवा युद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक युद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से लाभान्वित होने के लिए युवाओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। सम्मेलन में के के पाण्डेय उप संचालक कृषि द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के साथ साथ मुख्यमंत्री कृषक युद्यमी योजना का लाभ लाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
स्वरोजगार से बढ़ाई जा सकती है आय
सम्मेलन में उपस्थित युवाओं को विभाग में संचालित योजनाओं से संबंध सुमन द्विवेदी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को विभाग में संचालित स्वरोजगार योजनाओं से अवगत कराते हुए महिला समूह को अधिक से अधिक आजीविका मिशन में भागीदारी कर लाभान्वित होने के लिए ब्लॉक समन्वयक मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सिहावल द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। इसी प्रकार कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसाई विभाग तथा उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ सीधी द्वारा संबंधित विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी । सम्मेलन में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, कृषि विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आदिवासी विकास विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया। कार्यक्रम का आयोजन पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा पशु चिकित्सा सेवाएँ विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
Created On :   2 Jun 2018 1:27 PM IST