- Home
- /
- अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी...
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क पन्ना। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम राजापुर सुनहरा निवासी एक 45 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार 6-7 नवंबर की दरमियानी रात जब घर के सभी लोग सो रहे थे तभी गोकुल विश्वकर्मा पिता तेजभान विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी राजापुर सुनहरा थाना कोतवाली पन्ना अपने घर से अपनी पत्नी की साड़ी हाथ में लेकर निकल गया तथा घर पर अपना मोबाइल भी छोडकर घर से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर खेत के किनारे लगे चिल्ला के पेड़ से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब घरवाले सोकर उठे तो गोकुल घर में नहीं था आसपास के लोगों को सूचना दी गई तो गांव वाले उसकी खोजबीन में निकल पड़े।
सुबह से ढूंढते-ढूंढते करीब 12:30 बजे श्री पाठक के खेत की नरिया के पास लगे चिल्ला के पेड़ से लोगों द्वारा शव को फंदे पर लटकते देखा गया। तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को नीचे उतार कर पंचनामा कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। गोकुल विश्वकर्मा द्वारा किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया गया है इसकी जानकारी अभी प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू की है विवेचना पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक द्वारा किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया गया है। राजापुर निवासी गोकुल विश्वकर्मा बेहद ही मिलनसार व हंसमुख स्वभाव का था।
Created On :   8 Nov 2022 4:18 PM IST