जिलेटिन गले में लपेटकर युवक ने की खुदकुशी

Youth commits suicide by wrapping gelatin around his neck
जिलेटिन गले में लपेटकर युवक ने की खुदकुशी
अमरावती जिलेटिन गले में लपेटकर युवक ने की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, धारणी (अमरावती)।तहसील के कलमखार निवासी एक युवक ने मंगलवार 16 अगस्त को मछलियां पकड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जिलेटिन से बने देसी बम को फोड़कर आत्महत्या कर ली। जिलेटिन के विस्फोट में युवक के शरीर की धज्जियां उड़ गईं। घटना से गांव में सनसनी मच गई।  जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रामू मधु गायकवाड़ (30) बताया गया है। वह मध्यप्रदेश का मूल निवासी है। 10 वर्ष पहले उसने कलमखार गांव की महिला के साथ विवाह किया था और अपनी ससुराल में घर जमाई बनकर पत्नी और दो बेटों के साथ रहता था। रामू गायकवाड़ का पत्नी के साथ दो दिनों से घरेलू कारणों के चलते विवाद शुरू था।

 विवाद के चलते उसने पत्नी और दोनों बेटों को दो दिन पहले घर से निकाल दिया था। इसके बावजूद रामू की पत्नी मंगलवार 16 अगस्त को सुबह 6 बजे रामू के घर गई थी, लेकिन उसने उसे फिर पड़ोस में रहने वाले अपने ससुर के घर भेज दिया। इसी दौरान उसने मछलियां पकड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घर में रखे जिलेटिन गले में लपेट लिया और उसके तार को मोबाइल की बैटरी का करंट देकर शरीर पर वह फोड़कर आत्महत्या कर ली। जिलेटिन के विस्फोट से रामू के शरीर के चिथड़े उड़ गए। सुबह 7 बजे जिलेटिन के विस्फोट की आवाज आते ही गांववासी घबरा गए। पहले गांव में बम फटने की अफवाह हुई। सभी रामू के घर की ओर दौड़ पड़े। देखा तो वहां का नजारा कुछ और ही था। गांववासियों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी।  पुलिस ने घटनास्थल पर पहंुचकर रामू के शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल धारणी में लाया। शव को पोस्टमार्टम के पश्चात अंतिम संस्कार करने परिजनों को सौंपा। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि, दोनों के विवाद के चलते रामू ने आत्महत्या की है।

Created On :   17 Aug 2022 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story